ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशशर्मनाक : हादसे के बाद चीख पुकार के बीच एसी कोच में लूटपाट 

शर्मनाक : हादसे के बाद चीख पुकार के बीच एसी कोच में लूटपाट 

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के हादसे के बाद एक ओर जहां इंसानियत के नाते तमाम लोग राहत बचाव कार्य मे जुटे हुए थे, वहीं कुछ शरारती तत्व ऐसे भी थे जिन्होंने अपना फायदा तलाशा। देर रात ढाई बजे कुछ लोगों ने...

शर्मनाक : हादसे के बाद चीख पुकार के बीच एसी कोच में लूटपाट 
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,मुजफ्फरनगर Sun, 20 Aug 2017 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के हादसे के बाद एक ओर जहां इंसानियत के नाते तमाम लोग राहत बचाव कार्य मे जुटे हुए थे, वहीं कुछ शरारती तत्व ऐसे भी थे जिन्होंने अपना फायदा तलाशा। देर रात ढाई बजे कुछ लोगों ने ट्रेन के एसी कोच पर पथराव कर दिया। कोच के अंदर घुस गए और जमकर लूटपाट मचाई। पुलिस फोर्स जब कोच के अंदर पहुँचा तो वहां एक भी बैग या कोई अन्य सामान नहीं मिला।

मामला देर रात करीब ढाई बजे का है। उस वक़्त एनडीआरएफ, पुलिस और रेलवे की टीमें बचाव राहत कार्य में जनरल कोचों के पास जुटी हुई थी। सबका ध्यान सिर्फ इन्हीं कोचों में फंसे यात्रियों को निकालने पर था।

डिरेल हुए एसी कोच में जब बचाव राहत कार्य शुरू हुआ तो कुछ लोगो ने इस कोच पर पथराव कर दिया। इसके चलते बचाव राहत कार्य मे जुटे लोग वहां से भाग खड़े हुए। मौका पाकर ये शरारती तत्व इसी कोच के अंदर घुस गए। वे यात्रियों के बैग, अटेंची और अन्य सामान को लूटकर ले गए। एसी कोच में लूटपाट करने वालों ने कुछ भी सामान नहीं छोड़ा। दरअसल, हादसे के होते ही एसी कोच में सवार सैंकड़ो यात्री अपना अपना सामान छोड़कर जान बचाने के लिए कूद पड़े थे।

5 साल में हुए 586 रेल हादसे, 53 फीसदी ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से

मुजफ्फरनगर रेल हादसा: भारतीय रेलवे की चिंताओं को बढ़ाती हैं ये 10 बातें

मुजफ्फरनगर रेल हादसा: प्रभु ने पूछा- गुनाहगार कौन, शाम तक तय हो जिम्मेदारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें