ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगुरमीत जेल में भी चाहते थे हनीप्रीत का साथ, कोर्ट ने खारिज की अर्जी

गुरमीत जेल में भी चाहते थे हनीप्रीत का साथ, कोर्ट ने खारिज की अर्जी

हर वक्त साथ रहने वाली हनीप्रीत कौर को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल में भी अपने साथ रखना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सीबीआई कोर्ट के विशेष जज जगदीप सिंह से इजाजत मांगी थी। इसके अलावा अपने करीबी...

गुरमीत जेल में भी चाहते थे हनीप्रीत का साथ, कोर्ट ने खारिज की अर्जी
अजय शुक्ल,पंचकूलाMon, 28 Aug 2017 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

हर वक्त साथ रहने वाली हनीप्रीत कौर को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल में भी अपने साथ रखना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सीबीआई कोर्ट के विशेष जज जगदीप सिंह से इजाजत मांगी थी। इसके अलावा अपने करीबी सुरक्षाकर्मी विकास को भी जेल तक साथ रखने की अनुमति उन्होंने कोर्ट से मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताते हुए जेल मेनुअल के प्रावधानों के तहत जेल प्रशासन से ही कोई मदद मांगने को कहा है।

फिल्म एमएसजी-2 का निर्देशन करने के साथ ही उसमें एक्ट्रेस रहीं हनीप्रीत कौर को बाबा अपनी मुंह बोली बेटी कहते हैं। हालांकि बाबा की अपनी भी दो पुत्रियां हैं। मगर हनीप्रीत ही हर समय उनके साथ रहती हैं। बाबा को पंचकुला से रौहतक जेल भेजे जाने के दौरान भी हनीप्रीत हैलीकॉप्टर में बाबा की जिद पर उनके साथ ही गई थीं। इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उन्हें साथ ले जाने की इजाजत किसने दी। अधिकारी इससे पल्ला झाड़ रहे हैं। हनीप्रीत को जेल में साथ रखने के पीछे बाबा का तर्क है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनकी देखभाल सिर्फ वही कर सकती हैं। बाबा की अर्जी को सीबीआई कोर्ट ने खारिज कर दिया। 

राम रहीम की कहानी: लड़कियां छेड़ने की वजह से स्कूल से निकाले गए थे

जेल अधीक्षक से भी गुहार
सीबीआई के विशेष अभियोजन अधिकारी एचपीएस वर्मा का कहना था कि बाबा की इस डिमांड का हमने विरोध किया कि कोर्ट को न तो यह अधिकार है और न ही ऐसी अनुमति दिए जाने का प्रावधान है। इस पर अदालत ने बाबा से कहा कि उन्हें मेडिकल संबंधी जो भी मदद चाहिए उसकी दरख्वास्त वो जेल मेनुअल के तहत जेल प्रशासन से करें। कोर्ट ने बाबा का मेडिकल चेकअप भी अदालत परिसर में कराया था। उधर, बाबा ने रविवार को रौहतक जेल के अधीक्षक को भी हनीप्रीत को साथ रखने के लिए अर्जी 

राम रहीम का ये खास लॉकेट देखा आपने, जानिए क्या है इसमें खास

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें