ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशDSP अयूब पंडित की हत्या: J&K पुलिस की कर्मचारियों को सलाह, सार्वजनिक स्थलों पर ईद की नमाज अदा करने से बचें

DSP अयूब पंडित की हत्या: J&K पुलिस की कर्मचारियों को सलाह, सार्वजनिक स्थलों पर ईद की नमाज अदा करने से बचें

जम्मू—कश्मीर पुलिस ने अपने कर्मचारियों से सार्वजनिक स्थलों पर ईद की नमाज अदा करने से बचने को कहा है। यह परामर्श जामा मस्जिद के बाहर पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या के बाद आया...

DSP अयूब पंडित की हत्या: J&K पुलिस की कर्मचारियों को सलाह, सार्वजनिक स्थलों पर ईद की नमाज अदा करने से बचें
श्रीनगर, एजेंसी Sun, 25 Jun 2017 01:46 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू—कश्मीर पुलिस ने अपने कर्मचारियों से सार्वजनिक स्थलों पर ईद की नमाज अदा करने से बचने को कहा है। यह परामर्श जामा मस्जिद के बाहर पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या के बाद आया है।

पुलिस कर्मचारियों को जिला पुलिस लाइन या सुरक्षित मस्जिदों में नमाज अदा करने का परामर्श दिया गया है।

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, कश्मीर की ओर से पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ने परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है, आपको सूनसान या सामान्य मस्जिद या ईदगाह में नमाज नहीं अदा करने की सलाह दी जाती है।

इसमें सभी पुलिसकर्मियों से जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) श्रीनगर या पीसीआर कश्मीर में ईद की नमाज अदा करने की सलाह दी गई है।

अन्य जिलों में भी कर्मचारियों से ईद की नमाज डीपीएल मस्जिद या फिर सुरक्षित  मस्जिद में अदा करने को कहा गया है।

डीजीपी एसपी वैद्य से जब परामर्श के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एहतियात बरतना सही है।

उन्होंने कहा, पुलिस कर्मी मेरे अपने लोग हैं। मैं उन्हें सलाह दूंगा। वह मेरे बच्चे हैं इसलिए मैं उन्हें एहतियात बरतने की सलाह देता हूं। 

यह परामर्श नोहट्टा के ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के बाहर गुरूवार को शब—ए—कादर नमाज के बाद पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंत की हत्या होने के बाद आया है।

कार्रवाई: DSP पंडित के पांच हत्यारे गिरफ्तार, 12 आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस पर हमलाःश्रीनगर में फोटो खींचने पर भीड़ ने की अफसर की हत्या

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें