ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशयेदियुरप्पा के दलितों के घर होटल का नाश्ता खाने पर विवाद

येदियुरप्पा के दलितों के घर होटल का नाश्ता खाने पर विवाद

भाजपा की कनार्टक इकाई के अध्यक्ष बी.एस.येदियुरप्पा के दलित के घर पर कथित रूप से होटल से मंगाया गया नाश्ता खाने पर विवाद हो गया है। सत्तारूढ कांग्रेस ने भाजपा नेता पर दलितों के लिए 'घड़ियाली...

येदियुरप्पा के दलितों के घर होटल का नाश्ता खाने पर विवाद
एजेंसियां,बेंगलुरुTue, 23 May 2017 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा की कनार्टक इकाई के अध्यक्ष बी.एस.येदियुरप्पा के दलित के घर पर कथित रूप से होटल से मंगाया गया नाश्ता खाने पर विवाद हो गया है। सत्तारूढ कांग्रेस ने भाजपा नेता पर दलितों के लिए 'घड़ियाली आंसू' बहाने का आरोप लगाया। 

येदियुरप्पा पिछले सप्ताह चित्रदुर्ग और तुमाकुरू जिलों में दलितों के घरों पर गए थे। लेकिन बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा ने दलितों द्वारा बनाया गया नाश्ता न खाकर होटल से लाया हुआ नाश्ता खाया। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इसे पूर्व मुख्यमंत्री का तुच्छ कृत्य बताते हुए कहा कि न ही येदियुरप्पा एवं भाजपा के नेताओं और न ही केंद्र सरकार को दलितों की कोई चिंता है। केन्द्र सरकार के पास दलित समुदाय को ऊपर उठाने की कोई योजना नहीं है।

इस बीच येदियुरप्पा ने कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले सप्ताह के दौरान दलित कॉलोनियों में भाजपा को मिले जबरदस्त समर्थन को पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा,' मैंने दलितों के घरों पर खाना खाया है और मैं उन लोगों के साथ घुल-मिलकर खुश हूं।'

येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि पिछले 60 वर्षों के दौरान कांग्रेस शासित सरकारों ने दलितों का शोषण किया है और उनका इस्तेमाल 'वोट बैंक' के रूप में किया है। कांग्रेस ने दलितों के उत्थान के लिए कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा, 'मैं आज बागलकोट में एक दलित परिवार के यहां गया था जहां मैंने उनके साथ खाना खाया।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें