ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशजीने का आधार : ये 10 काम कराने से पहले जेब में रखें आधार कार्ड

जीने का आधार : ये 10 काम कराने से पहले जेब में रखें आधार कार्ड

आधार कार्ड अब हम भारवासियों के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। सरकार ने आधार कारर्ड को अब राशन कार्ड समेत कई सुविधाओं को लिए अनिवार्य बना दिया है।

Alakhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 21 Oct 2017 09:39 PM

इन 10 कामों में जरूरी है आधार

इन 10 कामों में जरूरी है आधार1 / 3

आधार कार्ड अब हम भारवासियों के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। सरकार ने आधार कारर्ड को अब राशन कार्ड समेत कई सुविधाओं को लिए अनिवार्य बना दिया है। लेकिन हम आपको यहां उन 10 के बारे बताने जा रहे जिसके लिए आधार कार्ड जरूरी है।


1- सरकार के द्वारा छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए भी आधार नंबर जरूरी है।

2- विभिन्न कोटा के तहत डिस्काउंट में मिलने वाले ट्रेन टिकट के लिए आधार की जानकारी देना जरूरी है।

3- सरकारी स्कूलों में छात्रों को मिलने वाले मिड-डे मील के लिए भी अब आधार जरूरी कर दिया गया है।

4- आधार कार्ड अब पीडीएस यानी जन वितरण प्रणाली (सरकारी राशन) के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। अब आधार कार्ड लेने के बाद ही आपके नाम का राशन कार्ड बनेगा।

आधार कार्ड होने पर ही मिलेगी गैस सब्सिडी

आधार कार्ड होने पर ही मिलेगी गैस सब्सिडी2 / 3

5- पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है।

6- बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही पुराने अकाउंट्स को भी आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है।

7- एलपीजी गैस सब्सिडी के लिए आधार अनिवार्य है।

आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराना भी जरूरी

आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराना भी जरूरी3 / 3

8- अब नया सिम कार्ड लेने और पुराने नंबर को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है।

9- पासपोर्ट बनवाने के लिए विदेश मंत्रालय ने आधार को जरूरी कर दिया है।

10- इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय आधार कार्ड की जानकारी देना जरूरी है।