ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशनक्सली गठजोड़ में डीयू के प्रोफेसर को उम्रकैद

नक्सली गठजोड़ में डीयू के प्रोफेसर को उम्रकैद

नक्सलियों से संबंध रखने के दोषी दिल्ली विश्वविद्यालय के निलंबित प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। गढ़चिरौली की सत्र अदालत ने जेएनयू के एक छात्र सहित चार अन्य को भी उम्रकैद...

नक्सली गठजोड़ में डीयू के प्रोफेसर को उम्रकैद
एजेंसीWed, 08 Mar 2017 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

नक्सलियों से संबंध रखने के दोषी दिल्ली विश्वविद्यालय के निलंबित प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। गढ़चिरौली की सत्र अदालत ने जेएनयू के एक छात्र सहित चार अन्य को भी उम्रकैद की सजा दी है।

सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक पी. साथियानाथन ने सभी छह दोषियों को आजीवन कारावास देने की मांग की। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य के आधार पर साईंबाबा के साथ किसी भी तरह की कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। इस दौरान बचाव पक्ष के वकील ने आरोपों के खिलाफ अपनी ओर से कोई दलील नहीं दी। जिस पर अदालत ने प्रोफेसर साईंबाबा, जेएनयू के छात्र हेम मिश्रा, पूर्व पत्रकार प्रशांत राही, महेश तिर्की और पांडु नरोटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जबकि विजय तिर्की को 10 साल जेल की सजा दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें