ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशविमान का संपर्क टूटा लड़ाकू जेट बचाने पहुंचे

विमान का संपर्क टूटा लड़ाकू जेट बचाने पहुंचे

एयर इंडिया के विमान का हंगरी के वायु क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। अनहोनी की आशंका के चलते लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी। विमान की लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर...

विमान का संपर्क टूटा लड़ाकू जेट बचाने पहुंचे
एजेंसीSat, 11 Mar 2017 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

एयर इंडिया के विमान का हंगरी के वायु क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। अनहोनी की आशंका के चलते लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी।

विमान की लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। अहमदाबाद से लंदन जा रहे इस विमान में 231 यात्री और 18 क्रू सदस्य सवार थे। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि ‘फ्रीक्वेंसी फ्लक्चुएशन’ के चलते उसका एटीसी से संपर्क टूट गया था। विमान ने सुबह 7 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसके बाद उसे लंदन में 11:05 बजे (स्थानीय समयानुसार) सुरक्षित उतारा गया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें