ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशनेशनल केमिकल लैबोरेटरी में साइंटिस्ट्स के लिए निकली है वैकेंसी

नेशनल केमिकल लैबोरेटरी में साइंटिस्ट्स के लिए निकली है वैकेंसी

नेशनल केमिकल लैबोरेटरी  ने साइंटिस्ट और सीनियर साइंटिस्ट के कुल 25 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पुणे  की इस प्रयोगशाला में शोध करने के इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। साइंटिस्ट,...

नेशनल केमिकल लैबोरेटरी में साइंटिस्ट्स के लिए निकली है वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल केमिकल लैबोरेटरी  ने साइंटिस्ट और सीनियर साइंटिस्ट के कुल 25 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पुणे  की इस प्रयोगशाला में शोध करने के इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

साइंटिस्ट, पद : 15 (अनारक्षित-05)
योग्यता : केमिस्ट्री/ केमिकल साइंस/ मेटेरियल साइंस/ बायो साइंस/ पॉलिमर साइंस/ केमिकल टेक्नोलॉजी/ केमिकल इंजी./ पॉलिमर इंजी./ बायोकेमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी/ जूलॉजी/ एग्रीकल्चरल एंटोमोलॉजी/ एंटोमोलॉजी में पीएचडी थीसिस जमा हो। या केमिकल इंजी./ मेटेरियल्स इंजी./ बायो इंजी./ पॉलिमर इंजी./ केमिकल टेक्नोलॉजी में एमई/ एमटेक हो। 

जॉब्स से जुड़ी हर खबर पढ़ें यहां

सीनियर साइंटिस्ट, पद : 10 (अनारक्षित)
योग्यता : केमिकल साइंस/ फिजिक्स/ मेटेरियल साइंस/ बायोकेमिस्ट्री/ केमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी और संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव हो। या केमिकल इंजीनिर्यंरग/ केमिकल टेक्नोलॉजी/ मेटेरियल्स इंजीनिर्यंरग/ पॉलिमर इंजीनिर्यंरग में पीएचडी हो।

अधिकतम आयु : 32 वर्ष। सीनियर साइंटिस्ट पद के लिए 37 वर्ष।

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 10 अप्रैल 2017 
आवेदन शुल्क : 100 रुपये

वेबसाइट :

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें