फोटो गैलरी

Hindi News नंदनअजब-गजब: सिर्फ दो घंटे ही नजर आती है फ्रांस की यह सड़क

अजब-गजब: सिर्फ दो घंटे ही नजर आती है फ्रांस की यह सड़क

फ्रांस में एक सड़क ऐसी है, जो दिन में सिर्फ दो घंटे ही नजर आती है। दिन के बाकी समय वह समुद्र के पानी में डूबी रहती है। समुद्र के अंदर बनी यह सड़क फ्रांस के मुख्य भू-भाग को अटलांटिक कोस्ट पर स्थित...

अजब-गजब: सिर्फ दो घंटे ही नजर आती है फ्रांस की यह सड़क
विमल चतुर्वेदी,नई दिल्ली Mon, 24 Jul 2017 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

फ्रांस में एक सड़क ऐसी है, जो दिन में सिर्फ दो घंटे ही नजर आती है। दिन के बाकी समय वह समुद्र के पानी में डूबी रहती है। समुद्र के अंदर बनी यह सड़क फ्रांस के मुख्य भू-भाग को अटलांटिक कोस्ट पर स्थित नोइरमौटीयर नामक आइलैंड से जोड़ने के लिए बनी है। केवल पांच किलोमीटर लंबी यह सड़क ‘पैसेज डू गोइस’ के नाम से जानी जाती है।

फ्रेंच भाषा में ‘गोइस’ का अर्थ जूते गीले करते हुए सड़क पार करना होता है। इस सड़क को पार करना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि दो घंटे खुलने के बाद ही ज्वार के कारण सड़क पर पानी का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है और पानी की गहराई चार मीटर तक हो जाती है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें