फोटो गैलरी

Hindi News नंदनजानें इंडोनेशिया का यह बेरंग गांव आखिर क्यों बन गया टूरिस्ट स्पॉट

जानें इंडोनेशिया का यह बेरंग गांव आखिर क्यों बन गया टूरिस्ट स्पॉट

अगर किसी बेरंग बस्ती का रूप-रंग बदल जाए तो कैसा लगेगा? अच्छा न! पता है इंडोनेशिया में भी एक ऐसी ही बस्ती थी, जिसे वहां की सरकार ने खूबसूरत रंगों से सजा दिया।

Karuna.kritiसुनीता तिवारी ‘निगम’ ,नई दिल्ली Wed, 19 Jul 2017 05:27 PM

मशहूर हो गई है यह बस्ती

मशहूर हो गई है यह बस्ती3 / 4

सुंदर पेंटिंग से सजी यह बस्ती पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। इंडोनेशिया कैमपंग पेलैंगी गांव के इंद्रधनुषी पेंटिंग के कारण ही मशहूर हो रहा है। पुरानी गंदी बस्ती की मरम्मत करके सुंदर रूप देने के कारण पर्यटक यहां ज्यादा आ रहे हैं। यहां का व्यापार काफी बढ़ रहा है। साथ ही यह पुरानी गंदी बस्ती से नई होकर अद्भुत माहौल बना चुकी है। इंस्टाग्राम के लिए फोटो खींचने वालों के लिए यहां काफी अच्छे दृश्य हैं। 

इंद्रधनुष से कम नहीं है यहां का दृश्य

इंद्रधनुष से कम नहीं है यहां का दृश्य4 / 4

सैमारैंग शहर के मेयर हेनदरार प्रिहादी का कहना है कि बस्ती को नया रूप देने में वहां के निवासियों का सहयोग अहम है। 

अगला लेख पढ़ें