फोटो गैलरी

Hindi News नंदनऐसे पासवर्ड से हो सकता है अकाउंट हैक, पासवर्ड में इन्हें न शामिल करें

ऐसे पासवर्ड से हो सकता है अकाउंट हैक, पासवर्ड में इन्हें न शामिल करें

हमारे पास ई-मेल के पासवर्ड के अलावा भी बहुत से पासवर्ड होते हैं। उन्हें याद रखना हमारे लिए मुश्किल होता है। इसीलिए कई बार हम आसान से पासवर्ड रखते हैं, जैसे ‘पासवर्ड 123’ आदि। पर इस तरह के...

ऐसे पासवर्ड से हो सकता है अकाउंट हैक, पासवर्ड में इन्हें न शामिल करें
पंकज घिल्डियाल,नई दिल्ली Tue, 05 Sep 2017 01:59 PM
ऐप पर पढ़ें

हमारे पास ई-मेल के पासवर्ड के अलावा भी बहुत से पासवर्ड होते हैं। उन्हें याद रखना हमारे लिए मुश्किल होता है। इसीलिए कई बार हम आसान से पासवर्ड रखते हैं, जैसे ‘पासवर्ड 123’ आदि। पर इस तरह के पैसवर्ड रखने से तुम्हारा अकाउंट हैक हो सकता है।

हम पूरे दिन में पासवर्ड का इस्तेमाल कई बार करते हैं। सोशल मीडिया से लेकर ई-मेल तक। तुम्हारे बड़े तो फोन बैंकिंग भी करते हैं। आसान पासवर्ड की दिक्कत यही है कि कोई भी इसे जान सकता है और इसका दुरुपयोग कर सकता है। वहीं हैकर्स के लिए इसे अनलॉक करना बेहद आसान होता है। पिछले दिनों ‘पासवर्ड डे’ था। एक बड़ी सिक्योरिटी कंपनी ने ऐसे ही आसान पासवर्ड की सूची जारी की है और उन्होंने सलाह दी है कि इन पासवर्ड से हर हाल में बचें।  
दुनिया भर में हजारों लोग इन आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है जो इन्हें बेहद असुरक्षित पासवर्ड बनाते हैं। जितना कॉमन पासवर्ड, उतना अधिक खतरा। इसलिए आज जो पासवर्ड हम बताने जा रहे हैं ये तुमने भी जरूर सुने होंगे। कॉमन पासवर्ड की लिस्ट में सबसे पहले आता है— 
-123456 
-अगला है 123456789 
-qwerty भी एक बेहद कॉमन पासवर्ड है। 
-111111 इससे ज्यादा आसान तो शायद ही कुछ और होगा।  
-password
-123123 एक और कॉमन पासवर्ड। 
-444444 हम से बहुत लोग एक ही नंबर को टाइप करते चले जाते हैं। 
-google भी एक आम पासवर्ड है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें