फोटो गैलरी

Hindi News नंदनवाईफाई के इस्तेमाल के वक्त इन 6 बातों का ध्यान रखना है जरूरी

वाईफाई के इस्तेमाल के वक्त इन 6 बातों का ध्यान रखना है जरूरी

वाईफाई का जब भी इस्तेमाल करो, तो इन बातों का ध्यान रखो— 1. वाईफाई कितना भरोसेमंद यदि तुम बाहर कहीं वाईफाई इस्तेमाल कर रहे हो तो नेटवर्क का नाम जरूर देख लो। वह भरोसेमंद हो। 2. https...

वाईफाई के इस्तेमाल के वक्त इन 6 बातों का ध्यान रखना है जरूरी
पंकज घिल्डियाल,नई दिल्ली Mon, 18 Sep 2017 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

वाईफाई का जब भी इस्तेमाल करो, तो इन बातों का ध्यान रखो—

1. वाईफाई कितना भरोसेमंद
यदि तुम बाहर कहीं वाईफाई इस्तेमाल कर रहे हो तो नेटवर्क का नाम जरूर देख लो। वह भरोसेमंद हो।

2. https एन्क्रिप्टेड 
तुम्हें यूआरएल पर एक सिक्योरिटी पैडलॉक साइन दिखेगा। इससे पता चलता है कि वह वेब पेज के पास वैलिड डिजिटल सर्टिफिकेट है। अगर यूआरएल में एचटीटीपीएस नहीं है, तो कनेक्ट मत करो। 

3. मैन्युअल सेटिंग
ध्यान रहे, तुम्हारा टैब मैन्युअल सेटिंग पर हो। टैब पर किसी तरह का पासवर्ड डालकर न रखो।

4. पासवर्ड रिसेट 
कभी भी किसी जरूरी एकाउंट का पासवर्ड टैब पर रिसेट मत करो। तुम्हारी जानकारी लीक हो सकती है। 

5. लॉगआउट
जब तुम किसी एकाउंट में या वेबसाइट पर पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते हुए लॉग इन करते हो, तो ध्यान रखो कि वेबसाइट से आप लॉग आउट जरूर करना।

6. वाईफाई बंद 
अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखने के लिए जब भी वाईफाई का इस्तेमाल न कर रहे हो तो वाईफाई के ऑप्शन को बंद रखो। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें