फोटो गैलरी

Hindi News हत्या के विरोध में सड़क व ट्रैक जाम

हत्या के विरोध में सड़क व ट्रैक जाम

छात्र की हत्या के विरोध में गुस्साए लोगों ने गुरुवार को सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के पनियहवा रलवे स्टेशन पर हंगामा करते हुए रल व सड़क मार्ग जाम कर दिया। इसके कारण गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का...

 हत्या के विरोध में सड़क व ट्रैक जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्र की हत्या के विरोध में गुस्साए लोगों ने गुरुवार को सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के पनियहवा रलवे स्टेशन पर हंगामा करते हुए रल व सड़क मार्ग जाम कर दिया। इसके कारण गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन काफी विलंब से हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार यूपी के नेबुआ-नौरंगिया थाना निवासी विश्वनाथ कुशवाहा के 20 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुशवाहा बुधवार की शाम ट्रेन से गोरखपुर से घर के लिए चला था। मृतक की जेब से रलवे टिकट व मोबाइल बरामद किया गया है। मृतक के गले में एक बैग था जिसमें कम्प्यूटर से संबंधित पुस्तकें व सीडी रखी गयी थीं।ड्ढr ड्ढr इधर, हनुमानगंज (यूपी) के थानाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कसेया भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि त्रिलोकी की हत्या ट्रेन में ही कर दी गयी थी और शव को गुरुवार को पनियहवा स्टेशन के समीप फेंक दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिानों समेत अन्य सैकड़ों लोगों ने रलखंड व पनियहवा-खड्डा सड़क मार्ग को जाम कर जीआरपी व आरपीएफ के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें