फोटो गैलरी

Hindi News कनाडा में बौद्ध मंदिर में आग के बाद तनाव

कनाडा में बौद्ध मंदिर में आग के बाद तनाव

नाडा के टोरंटो शहर में एक बौद्ध मंदिर में आग लगने की घटना के बाद से सिंघली और तमिल समुदाय के बीच तनाव व्याप्त है। टोरंटो के एक मंदिर में रविवार सुबह आग लगी और मंदिर में मौजूद तीन भिक्षुओं को...

 कनाडा में बौद्ध मंदिर में आग के बाद तनाव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नाडा के टोरंटो शहर में एक बौद्ध मंदिर में आग लगने की घटना के बाद से सिंघली और तमिल समुदाय के बीच तनाव व्याप्त है। टोरंटो के एक मंदिर में रविवार सुबह आग लगी और मंदिर में मौजूद तीन भिक्षुओं को सुरक्षित बचने के लिए वहां से भागना पड़ा। सिंघली समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि मंदिर में आग तमिल समुदाय के कुछ लोगों ने लगाई है। एक भिक्षु का कहना है कि श्रीलंका में जारी लड़ाई की वजह से मंदिर में आग लगाई गई है और इस संबंध में एक सप्ताह पहले धमकी दी गई थी। उधर, कनाडियन तमिल कांग्रेस के प्रवक्ता डेविड पूपापिल्लई ने कहा कि हम इस हरकत की निंदा करते हैं। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले की तह तक जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें