फोटो गैलरी

Hindi News नए सांसदों के लिए संवर रही है लोकसभा

नए सांसदों के लिए संवर रही है लोकसभा

नई सरकार के गठन के लिए आकंड़ों के खेल से बेखबर लोकसभा नए सांसदों की अगवानी के लिए सज संवर रही है। संसद के गलियारों में वक्त की पाबंद रौनकें एक बार फिर लौटने के इंतजार में हैं। 8६ प्रत्याशी सांस रोके...

 नए सांसदों के लिए संवर रही है लोकसभा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नई सरकार के गठन के लिए आकंड़ों के खेल से बेखबर लोकसभा नए सांसदों की अगवानी के लिए सज संवर रही है। संसद के गलियारों में वक्त की पाबंद रौनकें एक बार फिर लौटने के इंतजार में हैं। 8६ प्रत्याशी सांस रोके 16 मई को मतगणना का इंतजार कर रहे हैं। वहीं लोकसभा सचिवालय ने सभी 5४3 लोकसभा सदस्यों के न्यौते राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को भिजवा दिए हैं। चुनाव परिणाम प्रमाणपत्र के साथ मुख्य चुनाव अघिकारी नए सांसदों को यह न्यौता भी सौंप देगें।ड्ढr ड्ढr लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार छपा छपाया यह न्यौता लोकसभा महासचिव की तरफ से होगा। जिसमें चुनाव परिणाम आते हीं नए लोकसभा सदस्य का नाम भर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस बार डेढ़ सौ से अधिक नए सदस्य सदन के सदस्य होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार सचिवालय जोर शोर से नए सांसदों की आगवानी का इंतजार कर रहा है। मतगणना वाले दिन की दोपहर से ही सचिवालय सांसदों की अगवानी के लिए दिल्ली हवाई अड्डे तथा रेलवे स्टेशनों पर अपने गाईड तैनात कर देगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें