फोटो गैलरी

Hindi News धौनी का एक रन डेढ़ लाख रुपये क

धौनी का एक रन डेढ़ लाख रुपये क

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को बेशक आइपीएल टूर्नामेंट में शिकस्त मिली हो हो, लेकिन एक उपलब्धि उन्होंने अपने नाम जरूर दर्ज करा ली। करीब डेढ़ महीने तक चले टूर्नामेंट में उनका...

 धौनी का एक रन डेढ़ लाख रुपये क
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को बेशक आइपीएल टूर्नामेंट में शिकस्त मिली हो हो, लेकिन एक उपलब्धि उन्होंने अपने नाम जरूर दर्ज करा ली। करीब डेढ़ महीने तक चले टूर्नामेंट में उनका एक रन करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत का रहा। चेन्नई टीम की फ्रेंचाइजी के मालिकों ने फरवरी में हुई नीलामी में उन्हें करीब 6 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में लेने में सफलता हासिल की थी।ड्ढr दसरी ओर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन 616 बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ज्यॉफ मार्श के पुत्र शॉन मार्श का एक रन अप्रत्याशित रूप से मात्र 1पये का रहा क्योंकि उनके लिए सिर्फ 12 लाख रुपए की बोली लगायी गयी थी। वास्तव में किसी भी फ्रेंचाइजी के मालिक ने पहले दो दौर की बोली में मार्श पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। लेकिन उसके बाद पंजाब टीम के कोच टाम मूडी ने आइपीएल शुरू होने के सिर्फ नौ दिन पहले उन्हं टीम के लिए हासिल करने का मन बनाया। हालांकि उनकी इस टूर्नामेंट में सफलता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रीय वनडे टीम में फिर से शामिल कर लिया है। गेंदबाजों में सोहेल तनवीर ने 12.0ी प्रभावशाली औसत से 22 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया। 40 लाख रुपये की बोली हासिल करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने साबित किया कि उनकी हर गेंद कितनी कीमती है। उनके हर विकेट की कीमत 1 लाख 81 हाार 818 रुपये का पड़ी।ड्ढr इसके अलावा उन्होंने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए काफी महत्वपूर्ण रन भी बनाये। तनवीर के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में शेन वॉर्न रहे, जिन्होंने 1विकेट झटके। राजस्थान की टीम में 1.रोड़ रुपये में लिए गये वॉर्न का एक विकेट लाख 47 हाार 368 रुपये का रहा। वॉर्न को शेन वॉटसन का अच्छा साथ मिला जो टूर्नामेंट के सबसे अच्छे हरफनमौला साबित हुए। उन्होंने जहां 47.20 की औसत से 472 रन बनाये, वहीं 22.52 की औसत से 17 विकेट भी अपनी झोली में डाले। एजेंसीएक नजर 44 दिन चले टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों परबल्लेबाज रनऔसतबोली की कीमतकीमत प्रति रनड्ढr शॉन मार्श61668.4412 लाख14गौतम गंभीर53441.072.रोड़54,307-ड्ढr सनत जयसूर्या51442.833.रोड़75,875-ड्ढr शेन वॉटसन 472 47.20 54 लाख11,440-ड्ढr ग्रीम स्मिथ4414001.रोड़43,083-ड्ढr धोनी41441.406 करोड़1,44,

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें