फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबर

संक्षिप्त खबर

राज्यमंत्री ने समीक्षा की केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री संतोष बागड़ोदिया ने गुरुवार को दिल्ली में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों की समीक्षा की। उसके उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण आदि के बार में...

 संक्षिप्त खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यमंत्री ने समीक्षा की केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री संतोष बागड़ोदिया ने गुरुवार को दिल्ली में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों की समीक्षा की। उसके उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण आदि के बार में विस्तार से चर्चा की। वहां मौजूद सीसीएल के डीटीओ टीके नाग ने यहां की समस्याओं के बार में भी उन्हें जानकारी दी। उसके समाधान के लिए कदम उठाये जाने का आग्रह किया।ड्ढr मध्यमा परीक्षा आज सेड्ढr मध्यमा परीक्षा 15 मई से शुरू होगी। परीक्षा के लिए बनाये गये एकमात्र केंद्र गौरीदत्त मंडेलिया स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। डीइओ ने सभी परीक्षार्थियों का बॉडी सर्च कर प्रवेश का निर्देश दिया है। कदाचार करते पकड़े जाने पर छात्र तो जायेंगे ही गार्डिग करनेवाले टीचर भी सस्पेंड होंगे। हिन्दुस्तान द्वारा इस परीक्षा में व्यापक कदाचार मामला उाागर करते हुए पूरी परीक्षा का रद्द कर दिया गया था।ड्ढr मूक-बधिर स्कूल गयीं चांद फरहानाड्ढr झारखंड राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती चांद फरहाना 14 मई को दुमका स्थित संप्रेशन गृह एवं मूक-बधिर स्कूल गयीं। वहां के शिक्षक एवं बच्चों से मिली और शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली। बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया। उन्होंने शिकारी पाड़ा स्थित बाल कल्याण परिषद केंद्र के बच्चों से दुमका राजभवन में भेंट की।ड्ढr ट्रेनिंग का समापन आजड्ढr भारत मौसम विभाग नयी दिल्ली के तत्वावधान में क्रॉप मॉडलिंग पर बीएयू में आहूत ट्रेनिंग का समापन 15 मई को होगा। मुख्य अतिथि वीसी डॉ एनएन होंगे। जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया निगरानी ब्यूरो ने भूमि घोटाले से संबंधित तीन मामलों की जानकारी दी गयी। इसमें कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर की गयी कार्रवाई का ब्योरा भी दिया गया । ब्योरा इस प्रकार है:ड्ढr ०कांड संख्या 252000 इस मामले में तत्कालीन राजस्व पदाधिकारी फ्रांसिस लकड़ा, सुबोध ठाकुर एवं सीआइ गुलाब चंद्र राय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है।ड्ढr इसी मामले में तत्कालीन सीओ नरश कुमार, राजेश कुमार पर अभियोजन की स्वीकृति मांगी गयी है। स्वीकृति अभी तक नहीं मिली है। ०कांड संख्या 26 2000ड्ढr इस मामले में तत्कालीन सीओ जगनारायण सिंह, सीआइ राजदेव यादव एवं हल्का कर्मचारी इशोधर कुल्लू पर आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है। ०कांड संख्या 3303ड्ढr इस कांड से संबंधित दस्तावेज गुम हो गये हैं। इस कांड में शामिल अधिकारी दस्तावेज भी नहीं दे रहे हैं। दस्तावेज गुम होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। लेकिन किन अधिकारियों द्वारा दस्तावेज नहीं दिया जा रहा है, इसका जिक्र निगरानी ने नहीं किया है। मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण आजड्ढr रांची। भाजपा ने रांची लोकसभा क्षेत्र के मतगणना अभिकर्ताओं के लिए 15 मई को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। अक्षय प्रसाद सिंह ने बताया कि रामटहल चौधरी उच्च विद्यालय में दिन के 11 बजे से मतगणना में शामिल होनेवाले पार्टी अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें चुनाव प्रभारी सीपी सिंह, परमा सिंह, रामचंद्र बैठा, आदित्य प्रसाद साहु, गामा सिंह और अन्य उपस्थित रहेंगे।ड्ढr मतगणना के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगीड्ढr रांची। मतगणना के दिन शराब की बिक्री बंद रहेगी। आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को 24 घंटें शराब की दुकानें बंद कराने का निर्देश दिया है। राज्ये के सभी उपायुक्तों को भी इस मामले में निर्देश दिये गये हैं। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी उस दिन विशेष चौकसी रखी जायेगी, ताकि दूसर राज्यों से शराब की आपूर्ति नहीं हो सके। जानकारी सहायक संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद मोहन ठाकुर ने दी। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें