फोटो गैलरी

Hindi News हबल की मरम्मत का काम सफलतापूर्वक पूरा

हबल की मरम्मत का काम सफलतापूर्वक पूरा

अंतरिक्ष यान अटलांटिस के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने शनिवार को यान से निकलकर अंतरिक्ष में तीसरी बार चहल कदमी करते हुए हबल अंतरिक्ष दूरबीन में उन्नत लेंस लगाने के साथ ही उसके टूटे हुए कैमरे की मरम्मत के...

 हबल की मरम्मत का काम सफलतापूर्वक पूरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरिक्ष यान अटलांटिस के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने शनिवार को यान से निकलकर अंतरिक्ष में तीसरी बार चहल कदमी करते हुए हबल अंतरिक्ष दूरबीन में उन्नत लेंस लगाने के साथ ही उसके टूटे हुए कैमरे की मरम्मत के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया ताकि दूरबीन ब्रह्मांड की बारीकियांे को और बेहतर ढंग से कैद कर सके। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार मुख्य अंतरिक्ष यात्री जान ग्रंसफील्ड तथा एंड्रयू फ्युस्टेल ने हबल अंतरिक्ष दूरबीन में लगे उन्नत कैमरे को खोलकर उसके चार खराब क म्प्यूटर कार्ड बदल दिए। कैमरे की मरम्मत का कार्य इसलिए कठिन था क्योंकि इस यंत्र को इस प्रकार से नहीं बनाया गया था जिससे इसकी अंतरिक्ष में मरम्मत की जा सके। ग्रंसफील्ड को कम्प्यूटर बोडर्ों को बदलने से पहले उसमें लगे 36 छोटे पेच खोलने पडे। इन्हें खोलने के लिए ग्रंसफील्ड ने विशेष रूप से तैयार लंबे औजारों का इस्तेमाल किया। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने इस उन्नत लेंस को दूरबीन में फिट करने से पहले वर्ष 1में फिट लेंसों को निकालकर जगह बनाने के साथ ही उसमें अति संवेदनशील लेंस को फिट कर दिया। लेंस दूर ब्रह्मांड से आने वाली मंद रोशनी का भी सूक्ष्म विश्लेषण करने मंे सक्षम है। इस लेंस के फिट होने के बाद दूरबीन ग्रहों, तारों और आकाशगंगाआें के निर्माण के बारे में और जानकारी उपलब्ध करा सकेंगी। नासा ने कहा कि पहले इस पूरे कार्य क ो दो दिन में पूरा करने की योजना बनाई गई थी लेकिन हबल अंतरिक्ष यात्रियों ने इसे एक दिन में ही पूरा कर लिया। हालांकि इस मरम्मत कार्य के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरिक्ष कचरे से टकराने का खतरा था। नासा ने कहा है कि उन्नत लेंस और कैमरे प्रारंभिक परीक्षणों में खरे उतरे हैं लेकिन नासा के इंजीनियर अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए कि ये उपकरण अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहे हैं कि नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें