फोटो गैलरी

Hindi News एचइसी में शीघ्र काम करगा इएसआइ ओपीडी

एचइसी में शीघ्र काम करगा इएसआइ ओपीडी

एचइसी में इएसआइ अस्पताल अब जल्द काम करने लगेगा। इएसआइ की नामकुम डिस्पेंसरी में पदस्थापित चार चिकित्सकों का तबादला करते हुए सेक्टर फोर ओपीडी में पदस्थापित किया गया है। इस कारण अस्पताल के अब शीघ्र काम...

 एचइसी में शीघ्र काम करगा इएसआइ ओपीडी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एचइसी में इएसआइ अस्पताल अब जल्द काम करने लगेगा। इएसआइ की नामकुम डिस्पेंसरी में पदस्थापित चार चिकित्सकों का तबादला करते हुए सेक्टर फोर ओपीडी में पदस्थापित किया गया है। इस कारण अस्पताल के अब शीघ्र काम करने की संभावना बढ़ गयी। सरकार ने एचइसी से इस भवन का पहले ही ले लिया है। एचइसी के ठेका श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए सेक्टर फोर में ओपीडी खोला गया है। एचइसी में करीब 2000 ठेका श्रमिक हैं। इएसआइ सुविधा शुरू होने के बाद इन श्रमिकों को इलाज के लिए नामकुम या तुपुदाना जाना पड़ता था।ड्ढr यूनियनों की सदस्यता को लेकर बैठक 18 कोड्ढr एचइसी की यूनियनों की सदस्यता को लेकर 13 सितंबर को होनी वाली बैठक स्थगित हो गयी है। अब यह बैठक 18 सितंबर को तीन बजे से होगी। इस बैठक में वोटर लिस्ट एवं सत्यापन की तिथि निर्धारित की जायेगी। एचइसी में तीन साल पहले सदस्यता सत्यापन हुआ था। सत्यापन गुप्त मतदान द्वारा होगा। 100 से कम वोट लाने वाली यूनियनों का निबंधन रद्द हो जायेगा।ड्ढr 16 से आमरण अनशन करंगे आश्रितड्ढr एचइसी के मृत कर्मचारियों के आश्रित 16 सितंबर से आमरण अनशन करंगे। पहले चरण में भैया उरांव, वसंत कच्छप, बलबीर महतो, मोतीचंद एवं संतराज प्रजापति अनशन पर बैठेंगे। एचइसी में नियुक्ित की मांग को लेकर आश्रित धरना व भूख हड़ताल पर हैं। आमरण अनशन करने का निर्णय 12 सितंबर को जीवेश सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। हटिया कामगार यूनियन के महासचिव लालदेव सिंह ने कहा है कि प्रबंधन का ध्यान इनकी ओर नहीं है। सीएमडी ने कहा था कि छह सितंबर के बाद इनकी मांगों पर विचार कर रास्ता निकाला जायेगा। लेकिन अभी तक इस पर वार्ता नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन तेज किया जायेगा।ड्ढr सेल चेयरमैन से मिले सीएमडीड्ढr एचइसी के सीएमडी जीके पिल्लई 12 सितंबर को सेल के चेयरमैन से बोकारो में मिले। सेल एवं बोकारो से मिलनेवाले कार्यादेशों पर वार्ता हुई। एचइसी को सेल से फिलहाल 3500 करोड़ रुपये का आदेश मिला है।ड्ढr रिटायरकर्मियों से एक मंच पर आने की अपीलड्ढr एचइसी एक्स इंप्लाइज वेलफेयर समिति ने रिटायरकर्मियों के सभी संघों से एकाुट होने की अपील की है। 12 सितंबर को समिति की सेक्टर तीन में हुई बैठक में कहा गया कि अलग-अलग खेमे में रह कर मांगें नहीं मनवायी जा सकतीं। इस कारण सभी को एकाुट होकर आंदोलन करना चाहिए। बैठक में विजय शंकर सिंह, एसडी चौधरी, जेएन सिंह, कमलेश्वर सिंह, शैलेश ठाकुर, ए चौधरी, एसएन तिवारी, एसबी सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें