फोटो गैलरी

Hindi News जन्म के 24 घण्टेके भीतर लगेगा हेपेटाइटिस-बी

जन्म के 24 घण्टेके भीतर लगेगा हेपेटाइटिस-बी

अब, जन्म लेने के 24 घंटे के भीतर ही नवजात को हेपेटाइटिस-बी वायरस से बचाव का टीका लगेगा। अभी तक छह,10 और 16वें सप्ताह में तीन डोÊा वैक्सीन दी जाती थी। डो बढ॥कर चार हो गई है। सरकारी अस्पतालों में सभी...

 जन्म के 24 घण्टेके भीतर लगेगा हेपेटाइटिस-बी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अब, जन्म लेने के 24 घंटे के भीतर ही नवजात को हेपेटाइटिस-बी वायरस से बचाव का टीका लगेगा। अभी तक छह,10 और 16वें सप्ताह में तीन डोÊा वैक्सीन दी जाती थी। डो बढ॥कर चार हो गई है। सरकारी अस्पतालों में सभी बच्चों को यह सुविधा मुफ्त दी जाएगी। यह योजना केन्द्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शुरू कर गई है। केन्द्र सरकार द्वारा गठित नेशनल टेक्नीकल एडवाइÊारी ग्रुप फार इम्यूनोलॉजी ने जन्म लेने के 24 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से टीका लगाए जाने के लिए संस्तुति की थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया गया। सीएमओ डॉ.एके शुक्ला ने बताया कि अब बच्चों को वैक्सीन की चार खुराक दी जाएगी। सरकारी अस्पतालों में सभी नवजात को मुफ्त में टीके की सुविधा मिलेगी। चाहे उसका जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ हो या किसी निजी अस्पताल में हुआ हो। कोई भी सुविधा का लाभ ले सकता है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें