फोटो गैलरी

Hindi News नौकरी के नाम पर ठगी

नौकरी के नाम पर ठगी

नौकरी के नाम पर सैकड़ों बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले संस्थान का प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है। स्थानीय बड़ी पहाड़ी मुहल्ले में जनमानस सामाजिक कल्याण संस्थान के नाम से कुछ लोगों ने कार्यालय खोला...

 नौकरी के नाम पर ठगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नौकरी के नाम पर सैकड़ों बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले संस्थान का प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है। स्थानीय बड़ी पहाड़ी मुहल्ले में जनमानस सामाजिक कल्याण संस्थान के नाम से कुछ लोगों ने कार्यालय खोला था। दिसंबर 2008 में इस संस्थान ने कई अखबारों के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, स्वास्थ्य सव्रेक्षक, प्राथमिक उपचारकर्ता व कार्यालय लिपिक के सैकड़ों रिक्ितयों का विज्ञापन प्रकाशित करवाया। कभी लिखित तो कभी आवेदन के नाम पर सभी अभ्यर्थियों से रुपये ऐंठे गए। शुक्रवार को करीब 60 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।ड्ढr ड्ढr साक्षात्कार में शामिल होने वाले प्रत्येक कंडीडेट से बारह सौ रुपये लिए जा रहे थे। एसडीओ, डीएसपी की मदद से संस्थान के कार्यालय में छापेमारी की गई। एसडीओ श्री साह ने बताया कि कई आपत्तिजनक कागजात मिले हैं। संस्थान के कार्यालय को सील करते हुए कागजात जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जैसा पद पूर्णत: सरकारी होता है जिसकी बहाली प्राइवेट संस्थान द्वारा नहीं की जा सकती है। संस्थान के सचिव राजेश रमण को गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें