फोटो गैलरी

Hindi News रामकृष्ण मिशन आश्रम में श्री कृष्ण रासलीला का पांचवां दिन

रामकृष्ण मिशन आश्रम में श्री कृष्ण रासलीला का पांचवां दिन

ृष्ण के प्रेम की दीवानी हुई मीरारामकृष्ण मिशन आश्रम प्रांगण में सात दिनी कृष्ण रासलीला के पांचवें दिन शुक्रवार को कृष्ण की भक्ित में बावली प्रेम दीवानी मीरा के जीवन प्रसंग की भावपूर्ण प्रस्तुती की...

 रामकृष्ण मिशन आश्रम में श्री कृष्ण रासलीला का पांचवां दिन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ृष्ण के प्रेम की दीवानी हुई मीरारामकृष्ण मिशन आश्रम प्रांगण में सात दिनी कृष्ण रासलीला के पांचवें दिन शुक्रवार को कृष्ण की भक्ित में बावली प्रेम दीवानी मीरा के जीवन प्रसंग की भावपूर्ण प्रस्तुती की गयी। निकुां बिहारी रासलीला ट्रस्ट वृंदावन की ओर से कुां बिहारी शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुत मीरा कथा को देख कर उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गये। मेरो तो गिरिधर गोपाल दूसरो न कोऊ, हे री मैं तो प्रेम दीवानी, मेरो दरद न जाने कोय एवं शूली ऊपर सेज पिया की.. गानेवाली भक्त मेीरा-चरित ने सबको अभिभूत कर दिया।ड्ढr रासलीला के व्यास ब्रजेशजी ने लीला गान किया। मंगलाचरण, आरती, श्री कृष्ण वचन, राधा कृष्ण एवं गोपी नृत्य तथा मयूर नृत्य के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। यह जानकारी स्वामी शशांकानंद ने दी। रासलीला ट्रस्ट के मुखिया कुां बिहारी शर्मा ने दर्शकों से लीला प्रसंग को आध्यात्मिक भाव से देखने का अनुरोध किया।ड्ढr राम-कृष्ण का जीवन चरितड्ढr श्रीकृष्ण रासलीला के मंच से छठवें दिन परम संत रामकृष्ण परमहंस देव महाराज के जीवन चरित से संबद्ध लीला प्रस्तुत की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें