फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलदिवाली रेसिपी: इस दिवाली ट्राई करें गुड़ के गुलाब जामुन

दिवाली रेसिपी: इस दिवाली ट्राई करें गुड़ के गुलाब जामुन

दिवाली पर मिठाई न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इसलिए दिवाली पर आप गुड़ के गुलाब जामुन ट्राई कर सकते हैं। आइए जानें इसकी विधि: साम्रगी 500 ग्राम खोया 175 ग्राम मैदा आधा चम्मच कुकिंग सोडा इलायची...

दिवाली रेसिपी: इस दिवाली ट्राई करें गुड़ के गुलाब जामुन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 18 Oct 2017 01:23 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली पर मिठाई न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इसलिए दिवाली पर आप गुड़ के गुलाब जामुन ट्राई कर सकते हैं। आइए जानें इसकी विधि:

साम्रगी
500 ग्राम खोया
175 ग्राम मैदा
आधा चम्मच कुकिंग सोडा
इलायची पाउडर
दो किलो गुड़
आधा लीटर पानी

विधि: सबसे पहले खोया, मैदा, कुकिंग सोड़ा, इलायची पाउडर को मिलाकर पानी से इसे अच्छे से गूंथ लें। गूंथे हुए मिश्रण से छोटे-छोटे गोले बना लें। इसके बाद पैन में ऑयल गर्म करें और इन्हें भूरा होने तक तल लें। तब तक तलें जब तक कि इनका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए।  
गोल्डन ब्राउन होने के बाद इन्हें दोबारा भूलकर भी न तलें। और इनका एकस्ट्रा ऑयल निकालने के लिए टिशु पेपर में कुछ देर रखें। इसके बाद गुड़ और चीनी और पानी लेकर इसको पकाएं। चाशनी के लिए इसे तब तक पकाएं जब तक कि इसमें तार न बनने लगें। चाशनी बनने के बाद इसमें गुलाब जामुन डाल दें।

इसके बाद बादाम और पिस्ता से इसे सजाएं और सर्व करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें