ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडनक्सलियों का तांडव: उड़ाई गई रेल पटरी दुरुस्त, रेल सेवा बहाल, इंटरेक्टिव मैप में देखें बड़े नक्सली हमले

नक्सलियों का तांडव: उड़ाई गई रेल पटरी दुरुस्त, रेल सेवा बहाल, इंटरेक्टिव मैप में देखें बड़े नक्सली हमले

झारखंड में नक्सलियों ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। रविवार देर रात 12.40 बजे गया-धनबाद रेल रूट पर हजारीबाग रोड स्टेशन के पास विस्फोट करके रेलवे ट्रैक उड़ाया और फिर गिरिडीह में बिरनी के डीजल...

Suman.agarwalलाइव हिन्दुस्तान,धनबादMon, 29 May 2017 04:24 PM

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची रांची एक्सप्रेस

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची रांची एक्सप्रेस2 / 2

गया-धनबाद रेल सेक्शन के चिचाकी कर्माबांध रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार देर रात नक्सलियों ने विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। इस विस्फोट में हटिया-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। घटना के चलते अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन बाधित है।

घटना की सूचना पाते ही डीआरएम सहित मंडल स्तरीय कई अधिकारियों का दल घटना स्थल पर पहुंच रहे है। रेल ट्रैक को ठीक करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काम पर जुट गये है। ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से गया जंक्शन पर यात्री परेशान हैं। राजधानी एक्सप्रेस को रूट बदल कर चलाने की व्यवस्था की जा रही है। ट्रैक उड़ाए जाने की घटना से मालगाड़ियों के अलावा दर्जन भर यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। 9 बजे तक लाइन ठीक होने की संभावना है।