ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगासिमडेगा कृषि विभाग में सिंगल विंडो सिस्टम का उदघाटन

सिमडेगा कृषि विभाग में सिंगल विंडो सिस्टम का उदघाटन

जिला कृषि विभाग द्वारा 26 मई को सिंगल विंडो सिस्टम का उदघाटन किया गया। मौके पर सिंगल विंडो सिस्टम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि दीपक पुरी ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन...

सिमडेगा कृषि विभाग में सिंगल विंडो सिस्टम का उदघाटन
Center,RanchiFri, 26 May 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला कृषि विभाग द्वारा 26 मई को सिंगल विंडो सिस्टम का उदघाटन किया गया। मौके पर सिंगल विंडो सिस्टम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि दीपक पुरी ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में दीपक पुरी ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम से जिले के किसानों कई जानकारी दी जाएगी। उन्होंने किसानों से उक्त सिस्टम का लाभ लेने की अपील की। वहीं कृषि पदाधिकारी अनिमानंद टोप्पो ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से किसानों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, गव्य, सहकारिता की जानकारी देंगे। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा। मौके पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, बीएओ, बीटीएम, एटीएम, जनसेवक, कृषक मित्र आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें