ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाबानो में मलेरिया पर जागरुकता कार्यक्रम

बानो में मलेरिया पर जागरुकता कार्यक्रम

मलेरिया रोधी माह के तहत मंगलवार 20 जून को प्रखंड के एसएस उवि. बानो में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर डीएमओ डा. सुखदेव भगत, मलेरिया सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह मुंडा और एमटीएस सुशांत...

बानो में मलेरिया पर जागरुकता कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 20 Jun 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मलेरिया रोधी माह के तहत मंगलवार 20 जून को प्रखंड के एसएस उवि. बानो में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर डीएमओ डा. सुखदेव भगत, मलेरिया सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह मुंडा और एमटीएस सुशांत कुमार उपस्थित थे। मौके पर मलेरिया रोग के लक्षण, उनके बचाव और रोकथाम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डीएमओ ने बताया कि मलेरिया तेज बुखार वाली बीमारी है। जो संक्रमित मादा एनोफेलिज मच्छर के काटने से फैलता है। मलेरिया फैलाने वाले परजीवी का नाम प्लाजमोडियम है। वहीं बानो प्रभारी पदाधिकारी डा. शंभु प्रसाद ने बताया कि मलेरिया परजीवी मस्तिष्क में भी जा सकता है जो मस्तिष्क मलेरिया का कारण बनता है। उन्होंने बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर रक्तपट्ट जांच कराने की बात कही। मौके पर क्विज आयोजन किया गया, जिसमें मीनू कुमारी को प्रथम, नीलु कुमारी को द्वितीय, दीपू कुमार सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें