ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाधर्मांतरण बिल के विरोध में मसीही समुदाय ने निकाला मौन जुलूस

धर्मांतरण बिल के विरोध में मसीही समुदाय ने निकाला मौन जुलूस

झारखंड धर्मांतरण बिल के विरोध में सिमडेगा ऑल चर्च कमेटी के तत्‍वावधान में सोमवार को मौन जुलूस निकाला गया। अलबर्ट एक्‍का स्‍टेडियम से शुरू हुआ मसीही समाज का मौन जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए एसडीओ...

धर्मांतरण बिल के विरोध में मसीही समुदाय ने निकाला मौन जुलूस
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 26 Sep 2017 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड धर्मांतरण बिल के विरोध में सिमडेगा ऑल चर्च कमेटी के तत्‍वावधान में सोमवार को मौन जुलूस निकाला गया। अलबर्ट एक्‍का स्‍टेडियम से शुरू हुआ मसीही समाज का मौन जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचा और राष्‍ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीओ को सौंपा। पूर्व विधायक नियेल तिर्की की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में राष्‍ट्रपति से कहा है कि धर्मांतरण के नाम पर जिले के भोलेभाले मसीही समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति से पिछले दिनों ठेठईटांगर थाना में धर्मांतरण के मुद्दे पर हुए केस की जानकारी देते हुए गिरफ्तार लोगों को बेकसूर बताया और कहा कि गिरफ्तार लोग अपनी आस्‍था के अनुसार प्रार्थना कर रहे थे न कि धर्म परिवर्तन। इसके अलावा सीएनटी एक्‍ट में संशोधन, पेशा कानून का हनन आदि पर भी चर्चा करते हुए मसीही समाज ने राष्ट्रपति से न्‍याय की मांग की है। मौके पर रावेल लकड़ा, फ्रेंकलिन तिर्की, ओलिवर लकड़ा, विक्‍सल कोंगाडी, पतरस एक्‍का, विशाल तिर्की, वरदान लकड़ा, हेमलटेन एक्‍का, जोसेफ बिलूंग, कल्‍याण कुल्‍लू सहित काफी संख्या में इसाई समुदाय के महिला एवं पुरुष सदस्‍य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें