ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाखरसावां में विश्वकर्मा पूजा से भक्तिमय रहा माहौल

खरसावां में विश्वकर्मा पूजा से भक्तिमय रहा माहौल

विश्वकर्मा पूजा को लेकर खरसावां क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। जगह-जगह शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा व मनसा की पूजा धूमधाम से की गई। दर्जनों स्थानों पर भगवान की प्रतिमा स्थापित कर विभिन्न संगठनों व संस्थानों...

खरसावां में विश्वकर्मा पूजा से भक्तिमय रहा माहौल
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाMon, 18 Sep 2017 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वकर्मा पूजा को लेकर खरसावां क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। जगह-जगह शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा व मनसा की पूजा धूमधाम से की गई। दर्जनों स्थानों पर भगवान की प्रतिमा स्थापित कर विभिन्न संगठनों व संस्थानों द्वारा भगवान की पूजा की गई। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सहित विभिन्न समाज के लोगो के द्वारा खरसावां चांदनी चौक में मैक्सी-टैक्सी संघ के बैनर तले भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी। साथ ही एक क्विंटल चावल का प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के राजखरसावां रेलवे स्टेशन के कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई। वही 33/11 केवी पावर ग्रीड सब स्टेशन राजखरसावां, 125/33 केवी पावर ग्रिड राजखरसावां, खरसावां बजारसाही, आमदा बस स्टैन्ड, कुचाई बस स्टैन्ड, कुचाई विद्युत सब स्टेशन, मोटरसाइकिल गैरेज, इलेक्ट्रिकल दुकान आदि बड़ाबाम्बो, कुचाई के सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में धूमधाम से शिल्प के देव की पूजा की गई। साथ ही आरती के साथ श्रद्वालु के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। भगवान विश्वकर्मा पूजा अर्चना में मुख्य भूमिका निभाने वालो में मैक्सी टैक्सी संध खरसावां के अध्यक्ष अब्दुल करीम अन्सारी, शेलैश सिंह, मो. बाले, मो. मोईन, पिन्टू महतो, मो. मजहर, मो. बबलू, गणेश पुष्टी, अनारूल हक, बुन्धु पंडित, मो. जाहीद, लाला पुश्टी, गुडु हेम्ब्रम, परबू हेम्ब्रम, लक्ष्मण बेहरा, मधु साहू सहित सभी समुदाय के लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें