ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलारथयात्रा के दौरान रोशनी होगी पर्याप्त, सड़कें चकाचक

रथयात्रा के दौरान रोशनी होगी पर्याप्त, सड़कें चकाचक

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा वाली सड़कों पर नाली निर्माण का काम तीन दिनों में पूरा करने का निर्देश एसडीओ संदीप दुबे ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल को दिया...

रथयात्रा के दौरान रोशनी होगी पर्याप्त, सड़कें चकाचक
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाThu, 22 Jun 2017 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा वाली सड़कों पर नाली निर्माण का काम तीन दिनों में पूरा करने का निर्देश एसडीओ संदीप दुबे ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल को दिया है। दुबे ने कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्ट कहा है कि नाली निर्माण के बाद सड़क की पूरी सफाई करायें। यह निर्देश शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक में दिया। शांति समिति के सदस्यों ने सड़क पर हो रहे निर्माण से रथयात्रा में होने वाली परेशानियों को उठाया। सदस्यों को एसडीओ ने आश्वस्त कराया कि रथयात्रा प्रारंभ होने के पहले ही समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा और वे खुद इस मामले की मॉनिटरिंग हर दिन करेंगे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि मेला सदियों से लगता रहा है। इस बार कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की है कि मेला जिस जगह पर आयेाजित किया जाता है, वह जगह निजी है, इसलिए इस बार मेला नहीं लगने दिया जाएगा। एसडीओ ने सरायकेला के सीओ विनय प्रकाश तिग्गा को निर्देश दिया कि इस मामले की जांच करें और पता लगायें कि किनकी जमीन है। जिनकी जमीन होगी, उनसे मेले का आयेाजन करने लिए प्रशासन आग्रह करेगा। समिति के सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष जमीन मालिक ने मेला लगाने की इजाजत दे दी है, लेकिन अगले वर्ष से मेला नहीं लगाने की भी नसीहत दी है। बैठक में सदस्यों ने रथयात्रा वाली सड़कों पर लाइट की समुचित व्यवस्था की मांग की। एसडीओ ने इसके लिए सिटी मैनेजर को निर्देश दिया। बैठक में रथ मेला के दौरान सरायकेला बाजार से राजनगर जाने वाली सड़कों पर भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की बात कही गयी। अनुमंडल पदाधिकारी ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त कराया कि परिचालन बंद रहेगा। बैठक में मेले में महिला पुलिस की तैनाती सहित अन्य मांगें की गयीं। प्रशासन ने कहा कि मेला में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। बैठक में बीडीओ पूनम अनामिका नाग, बीएन रथ, ललन कुमार, शंकर शंभु, दिलीप शंकर आचार्या, डीडी चटर्जी, बिजली विभाग के एसडीओ अखिलेश कुमार, जितेंद्र जैसल, प्रेम प्रकाश समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें