ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाखरसावां की मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़

खरसावां की मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़

प्रखड के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमे के मौके पर विषेश नमाज अदा की गई। इस मौके पर मुसलमानों ने विश्व शांति एवं मगफिरत के लिए दुआ मांगी। जामिया मस्जिद कदमडीहा,...

खरसावां की मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाFri, 23 Jun 2017 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखड के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमे के मौके पर विषेश नमाज अदा की गई। इस मौके पर मुसलमानों ने विश्व शांति एवं मगफिरत के लिए दुआ मांगी। जामिया मस्जिद कदमडीहा, मस्जिद-ए-विलाल कदमडीहा, मदिना मस्जिद बेहरासाई व मस्जिद निजामुददीन गोन्दपुर स्थ्ति मस्जिदों में रमजान माह के अंतिम जुम्में को नमाजियों की भारी भीड़ जुटी। अलविदा-ए-जुमे की नमाज पूरे एहतेराम के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की। अलविदा जुमे के मौके पर मुस्लिम बहुल मुहल्लों में इबादत का मंजर देखा गया। नमाज के लिए लोगों ने सुबह से ही विशेष तैयारी की। अजान के बाद छोटे-बड़े हर उम्र के लोग इबादत के लिए पहुंचे। मजबह-इस्लाम में माहे रमजान के इस आखरी जुमे का विशेष महत्व होने के कारण लोग घंटों पहले ही मस्जिदों में पहुंच गए। इस दौरान मस्जिदों के इमामों ने इस्लाम में फितरा व जकात का महत्व बताते हुए ईद के नमाज के पूर्व सभी मुस्लिमों के लिए फितरे की अदायगी आवश्यक बताया गया। लोगों ने तकरीर व खुतवा सुना। कदमडीहा, बेहरासाई व गोन्दपुर स्थ्ति मस्जिदों में ईमामों ने चांद देखे जाने पर ईद की नमाज अदा करने का ऐलान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें