ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाइंटर्नशिप सुदूर गांव के स्कूलों में कराने पर विरोध-प्रदर्शन

इंटर्नशिप सुदूर गांव के स्कूलों में कराने पर विरोध-प्रदर्शन

खरसांवा जिले के तीन बीएड कॉलेज के छात्रों ने इंटर्नशिप सुदूर देहाती गांव के स्कूलों में कराने के विरोध में सैकडों छात्र और छात्राओं ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन...

इंटर्नशिप सुदूर गांव के स्कूलों में कराने पर विरोध-प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाFri, 18 Aug 2017 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

खरसांवा जिले के तीन बीएड कॉलेज के छात्रों ने इंटर्नशिप सुदूर देहाती गांव के स्कूलों में कराने के विरोध में सैकडों छात्र और छात्राओं ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान डीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कॉलेज के छात्रों का कहना था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के तीनों कॉलेजों के छात्रों को चार महीने के इंटर्नशिप के लिए जिले के सुदूर देहात की स्कूलों का चयन किया है। इससे कॉलेज के छात्रों को काफी परेशानी होगी। सारे विद्यालय जिला मुख्यालय और कॉलेज से काफी दूर हैं। आवागमन के साधन नहीं हैं। ऐसे जिले के सूदूर स्कूलों में इंटर्नशिप करना संभव नहीं है। छात्रों ने कहा कि इससे पहले भी बीएड कॉलेज के छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था लेकिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने निर्णय पर कायम हैं। यह छात्रों के साथ नाइंसाफी है। छात्रों ने कहा कि एक तो वो लोग काफी मुश्किल से कॉलेज का फीस दे पा रहे हैं। ऐेसे में दूर के विद्यालय में इटर्नशिप के लिए खर्च का वहन कहां से करेंगे। छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुजारिश की है कि उनकी मांगों पर विचार करें ताकि छात्रों की परेशानी कम हो। प्रदर्शन करने वालों में स्कूल ऑफ एजुकेशन,श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन और आश किस्कू और रवि किस्कू मेमोरियल शिक्षण संस्थान के छात्र -छात्राएं शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें