ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलास्वच्छता के लिए सोच बड़ी रखें : दुबे

स्वच्छता के लिए सोच बड़ी रखें : दुबे

मंडल कारा में शुक्रवार को सरायकेला के एसडीओ संदीप दुबे और एसडीपीओ अविनाश कुमार की संयुक्त नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान जेल के वाहर पसरी गंदगी के जेल को साफ किया गया तथा...

स्वच्छता के लिए सोच बड़ी रखें : दुबे
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाFri, 15 Sep 2017 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडल कारा में शुक्रवार को सरायकेला के एसडीओ संदीप दुबे और एसडीपीओ अविनाश कुमार की संयुक्त नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान जेल के वाहर पसरी गंदगी के जेल को साफ किया गया तथा सारे लेागों ने संकल्प लिया है कि सफाई अभियान हर इंसान की जीवन का अहम हिस्सा होगा। सफाई अभियान चलाने से पहले सरायकेला के एसडीओ ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता एक सेवा है, इसलिए सभी को स्वच्छता को लेकर सोच बड़ी रखनी चाहिए। जिस तरह से सारे लोग अपने शरीर और घर की सफाई खुद करते है, उसकी प्रकार आसपास की गंदगी की सफाई करना हमारी ही जिम्मेवारी है। सफाई को सेवा के तौर पर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के विकसित देशों की तुलना में अपने देश को स्वच्छता के मामले में भी आगे देखना चाहते हैं, इसलिए इस अभियान से खुद जुटे हैं। इस मौके पर सरायकेला के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि बंदी को भी सफाई अभियान में सहयेाग करना चाहिए और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनना चाहिए ताकि जब जेल से बंदी छूट कर अपने समाज में जाएं तो लोगों को यह संदेश जाए कि जेल में बंद बंदी भी सफाई अभियान को लेकर गंभीर है। इस मौके पर मंडल कारा के प्रभारी कारा अधीक्षक बाल किशोर महतो ने स्वच्छता अभियान की महत्ता की जानकारी दी तथा स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत जेल के बंदियों के बीच दो अक्तूबर तक क्या कार्यक्रम हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जेल के चिकित्सक डा. पीके पति ने बंदियों से कहा कि स्वच्छता के प्रति अगर समाज के लोग जागरूक होंगे तो आधी बीमारियां खुद खत्म हो जाएगी। गंदगी के चलते ही लेाग बीमार होते हैं। इस कारण सफाई के प्रति समाज के लोगों को सचेत रहना चाहिए। इस मौके पर जेलर अंजय कुमार श्रीवास्तव समेत जेल की सुरक्षा में लगे जवान आदि लोगों ने भी जेल में चले सफाई अभियान में अपना सहयोग किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें