ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाआधार लिंक करने को प्रज्ञा केंद्र ले रहे हैं पचास रुपये

आधार लिंक करने को प्रज्ञा केंद्र ले रहे हैं पचास रुपये

लाभुकों का आधार लिंक करने के लिए प्रज्ञा केंद्र से पचास रुपये की वसूली की जाती है। इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जाएगा और जांच कमेटी रिपोर्ट के बाद दोषी प्रज्ञा केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ...

आधार लिंक करने को प्रज्ञा केंद्र ले रहे हैं पचास रुपये
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाSat, 19 Aug 2017 12:05 PM
ऐप पर पढ़ें

लाभुकों का आधार लिंक करने के लिए प्रज्ञा केंद्र से पचास रुपये की वसूली की जाती है। इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जाएगा और जांच कमेटी रिपोर्ट के बाद दोषी प्रज्ञा केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इससे जुड़ी सारी रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करेंगे। उक्त निर्णय सरायकेला के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक लिया गया। बैठक में आपूर्ति विभाग को निर्देश दिया गया कि एक परिवार के एक ही सदस्य का आधार कार्ड लिंक होने से अन्य परिवार के सदस्यों का मिलने वाला अनाज नहीं मिल पाता है। इसीलिए इस दिशा में विभाग कार्य करें ताकि लाभुकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि बैठक की कार्रवाई का अनुपालन नहीं किया जाता है। इसीलिए इस बैठक की कोई औचित्य नहीं है। बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने कहा बिजली विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि मुफ्त में बीपीएल परिवारों को बिजली दी जाती है और अब सरकार ने तय किया है कि इसका लाभ एपीएल परिवारों को भी मिलेगा। इसीलिए एपीएल परिवारों को भी इस योजना से जोड़ा जाए। बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग को जिला परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को जिला परिषद स्वच्छता अभियान चलायेगी। इसीलिए इस कार्य में विभाग की भागीदारी सुनिश्चत होना चाहिए । बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष ने विभाग के पदाधिकारी से वर्ष 2016- 17 में कितने नये चापाकल लगे हैं, इसकी सूची मुहैया कराने की बात कही। बैठक में उद्योग विभाग के पदाधिकारियों से कहा गया कि उद्योग विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों को ज्यादा से ज्यादा मिले यह सुनिश्चत करायें। बैठक में डीडीसी आकांक्षा रंजन, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें