ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासरायकेला में 56 वनरक्षियों को मिला नियुक्ति पत्र

सरायकेला में 56 वनरक्षियों को मिला नियुक्ति पत्र

सरायकेला के वन चेतना भवन में मंगलवार को जिले के नवनियुक्त 56 वनरक्षियों को ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो ने नियुक्ति पत्र दिया। इस मौके पर साधुचरण महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को नौकरी देने...

सरायकेला में 56 वनरक्षियों को मिला नियुक्ति पत्र
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाTue, 01 Aug 2017 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला के वन चेतना भवन में मंगलवार को जिले के नवनियुक्त 56 वनरक्षियों को ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो ने नियुक्ति पत्र दिया। इस मौके पर साधुचरण महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को नौकरी देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। सरकार की कोशिश है कि जिले के ही लोग वन रक्षा बनें और पूरी ईमानदारी से वनों की सुरक्षा करें। विधायक ने कहा कि इसी सोच के साथ सरकार ने नियोजन की नीति तैयार की है कि जिले के अधिक से अधिक लोग यहीं नौकरी करें। महतो ने सारे नवनियुक्त वनरक्षियों से कहा कि वे अपने कार्यों को पूरी तत्परता से करें। मौके पर डीएफओ ए एक्का ने कहा कि लंबे समय के बाद वन विभाग में वन रक्षकों की बहाली हुई है। सारे नये वनरक्षकों को अपने पदाधिकारियों के आदेश को मानना होगा और तालमेल के साथ विभाग का कार्य निपटाना होगा। उन्होंने कहा कि वन रक्षा के पद पर जरूर आप लोग बहाल हुए हैं, लेकिन सारे लोगों के पास उच्च शैक्षणिक योग्यता है, इसलिए अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी से करें, ताकि समयबद्ध तरीके से प्रोन्नति का लाभ लेकर फारेस्टर और रेंजर पद तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि वन विभाग हो या और कोई अन्य विभाग, अनुशासन का पालन करना चाहिए। इससे विभाग की कार्यसंस्कृति और आपसी समन्वय बना रहता है और कार्य तेजी से होता है। इस मौके पर सरायकेला के रेंजर सुरेश प्रसाद ने भी संबोधन किया। जिले में यह जिला में पहला मौका है जब वन रक्षी पद के लिए चार महिलाएं भी चयनित हुई हैं। इस मौके पर इन चारों महिलाओं को भी विधायक साधुचरण महतो ने नियुक्ति पत्र दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें