ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजदो केंद्रों पर संताल हूल स्मृति परीक्षा

दो केंद्रों पर संताल हूल स्मृति परीक्षा

ऑल नेशनल संताली लिटेरेरी एंड एजुकेशनल रिसर्च ऑर्गेनाईजेशन (अंसेलेरो) की ओर से सिदो-कान्हू क्रांति दिवस पर रविवार को साहिबगंज कॉलेज में संताल हूल स्मृति संताली प्रतियोगिता परीक्षा 2017 का आयोजन किया...

दो केंद्रों पर संताल हूल स्मृति परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजMon, 19 Jun 2017 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑल नेशनल संताली लिटेरेरी एंड एजुकेशनल रिसर्च ऑर्गेनाईजेशन (अंसेलेरो) की ओर से सिदो-कान्हू क्रांति दिवस पर रविवार को साहिबगंज कॉलेज में संताल हूल स्मृति संताली प्रतियोगिता परीक्षा 2017 का आयोजन किया गया। परीक्षा सिदो-कान्हू क्रांति संतालों का इतिहास, संस्कृतिक, भाषा व साहित्य विषय पर आधारित हुआ। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सिदो-कान्हू क्रांति के महत्व, उदेश्य व परिणाम के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना। परीक्षा में कुल 53 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर या संताल परगना प्रमंडल स्तर पर प्रथम होने वाले परीक्षार्थी को 5000 रुपए, द्वितीय स्थान हासिल करने पर 3000 रुपए व तृतीय स्थान आने पर 2000 रुपए पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं कॉलेज स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को 1000 रुपए, 800 रुपए व 500 रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। कॉलेज स्तर, परीक्षा केंद्र स्तर पर प्रत्येक केंद्र के तीन-तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण दिया जाएगा। पुरस्कार 30 जून को हुल दिवस पर गोटा भारोत सिदो-कान्हू हूल बैसी की ओर से आयोजित कार्यक्रम स्थल पर दिया जाएगा। मौके पर परीक्षा संचालन के लिए फ्रांसिस्का मुर्मू, शीला मुर्मू, लुईस मरांडी व प्रो. लक्ष्मी मुर्मू को नियुक्त किया गया था। पतना। बरहरवा बीएसके कॉलेज में अंसेलेरो की ओर से आयोजित संताली परीक्षा में 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ हांसदा को केंद्राधीक्षक बनाया गया था। डॉ. हांसदा ने बताया कि कुल 130 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था । 30 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे । पिछले साल की अपेक्षा विद्यार्थियों की संख्या में इसबार 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष 63 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में वीक्षक के रूप मे अल्फ्रेड किस्कू,मथियस हेम्ब्रम व संचालक में मंगत किस्कू व लखन मुर्मू थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें