ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज: हाजत में संदिग्ध परिस्थिति में मौत

साहिबगंज: हाजत में संदिग्ध परिस्थिति में मौत

बरहड़वा थाना के हाजत में संदिग्ध परिस्थिति में एक बाइक चोर की मौत हो जाने की खबर मिल रही है। सोमवार को पतना के सोमवारी हाट से बाइक चुरा कर भाग रहे उधवा के साहेबनगर के मंसूर शेख ( 28) को पुलिस ने पकड़...

साहिबगंज: हाजत में संदिग्ध परिस्थिति में मौत
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजWed, 13 Sep 2017 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

बरहड़वा थाना के हाजत में संदिग्ध परिस्थिति में एक बाइक चोर की मौत हो जाने की खबर मिल रही है। सोमवार को पतना के सोमवारी हाट से बाइक चुरा कर भाग रहे उधवा के साहेबनगर के मंसूर शेख ( 28) को पुलिस ने पकड़ था। रांगा थाना के ईटवाडांगा के कथित डॉ रईसुद्दीन की स्पेलेंडर बाइक ( जेएच 18 सी 3817) हटिया के पास से चुराकर भागने के क्रम में बरहड़वा- फरक्का मार्ग पर फुटानी मोड़ ( मिर्जापुर) में संतुलन खो देने से एक पान गुमटी से टकरा जाने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर युवक रिजवान शेख के साथ वह ( मंसूर) भी घायल हो गया था। चोरी की गई बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक का नाम अब्दुल जब्बार है। वह बरहड़वा थाना के महाराजपुर का रहने वाला है। उसे पहले धराए मंसूर शेख की निशानदेही पर बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। सूत्रों का कहना है कि उसने हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बड़ा सवाल है कि हाजत में फांसी लगाने के लिए उसे कैसे रस्सी या बेल्ट मिला। घटना के बाद बरहड़वा थाना परिसर के अंदर किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं। हंगामे की आशंका को लेकर एसडीपीओ सुनील कुमार समेत तमाम वरीय पुलिस अधिकारी थाना के अंदर अंदर रणनीति बना रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है। राजमहल एसडीपीओ सुनील कुमार का कहना है कि उससे बरहड़वा थाना के एक कमरे में पूछताछ के लिये रखा गया था। इसी क्रम में पंखा में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। घटना को लेकर पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने रांची से दूरभाष पर कहा कि पुलिस हिरासत में मौत की घटना दुखद है। इसकी निष्पक्ष जांच कर अविलम्ब दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस मसले पर उनकी एसपी पी मुरुगन से दूरभाष पर बात हुई है। तनाव की आशंका को लेकर पुलिस बरहड़वा में फ्लैग मार्च रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें