ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजकैशलेस हुआ जिला परिवहन कार्यालय

कैशलेस हुआ जिला परिवहन कार्यालय

जिला परिवहन कार्यालय शुक्रवार से कैशलेस हो गया। अब परिवहन कार्यालय आने वाले लोगों को लेन देने के लिए ई-पोस मशीन का उपयोग करना होगा। प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी अमित प्रकाश ने एक ग्राहक से ई-पोस...

कैशलेस हुआ जिला परिवहन कार्यालय
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजSat, 05 Aug 2017 02:29 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला परिवहन कार्यालय शुक्रवार से कैशलेस हो गया। अब परिवहन कार्यालय आने वाले लोगों को लेन देने के लिए ई-पोस मशीन का उपयोग करना होगा। प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी अमित प्रकाश ने एक ग्राहक से ई-पोस मशीन से लेनदेन कर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि अब डीटीओ कार्यालय में किसी प्रकार का नकद लेनदेन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ई-पोस मशीन सिर्फ कार्यालय में ही नहीं छापेमारी दल के पास भी उपलब्ध रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार के जुर्माने की राशि ऑन द स्पॉट वाहन मालिक से कैशलेस लिया जा सके। डीटीओ ने कहा कि ई-पोस मशीन के उपयोग से दैनिक कामकाज अब सुलभ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें