ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीउमंग परिवार की प्रदर्शनी आज से, माहेश्वरी भवन में लगेंगे 50 से अधिक स्टॉल

उमंग परिवार की प्रदर्शनी आज से, माहेश्वरी भवन में लगेंगे 50 से अधिक स्टॉल

माहेश्वरी महिला समिति उमंग परिवार की ओर से बुधवार से माहेश्वरी भवन में प्रदर्शनी लगायी जाएगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन दिन के 11 बजे नि:शक्त बच्चों की मौजूदगी में होगा। तीन दिनी फैशन एवं लाइफ स्टाइल...

उमंग परिवार की प्रदर्शनी आज से, माहेश्वरी भवन में लगेंगे 50 से अधिक स्टॉल
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 05 Jul 2017 10:55 AM
ऐप पर पढ़ें

माहेश्वरी महिला समिति उमंग परिवार की ओर से बुधवार से माहेश्वरी भवन में प्रदर्शनी लगायी जाएगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन दिन के 11 बजे नि:शक्त बच्चों की मौजूदगी में होगा। तीन दिनी फैशन एवं लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी सह मानसून बाजार में 50 से अधिक स्टॉल लग रहे हैं। संस्था की विनिता चितलांगिया, सुमन चितलांगिया, संगीता चितलांगिया एवं भारती चितलांगिया ने सभी स्टॉल महिला उद्यमियों एवं महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित होंगे। मेला में रांची के बाहर से भी महिला उद्यमियों द्वारा डिजाइनर कपड़े, घरेलू प्रयोग एवं सजावट के सामान, ब्राइडल कलेक्शन, राखी, बंधेज एवं हस्तशिल्प उत्पादों, लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगेंगे। उन्होंने बताया कि उमंग परिवार की ओर से प्रदर्शनी के दौरान मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें