ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआजसू नेता हत्याकांड में कई संदिग्ध हिरासत में, अताउल्ला की तलाश

आजसू नेता हत्याकांड में कई संदिग्ध हिरासत में, अताउल्ला की तलाश

आजसू के जिला उपाध्यक्ष व कुर्मी विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल महतो की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी अताउल्ला अंसारी की तलाश कर रही। वहीं शुक्रवार की रात पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को...

आजसू नेता हत्याकांड में कई संदिग्ध हिरासत में, अताउल्ला की तलाश
Center,RanchiSat, 27 May 2017 02:34 AM
ऐप पर पढ़ें

आजसू के जिला उपाध्यक्ष व कुर्मी विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल महतो की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी अताउल्ला अंसारी की तलाश कर रही। वहीं शुक्रवार की रात पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने देर रात तक इस कांड में संदिग्धों के तलाश में छापेमारी भी की है। सदर डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस जल्द ही केस का खुलासा कर लेगी। पुलिस जांच सही दिशा में चल रही है। इस मामले में रोशन की पत्नी के बयान पर अताउल्ला अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी अताउल्ला आजसू नेता के पड़ोस में ही रहता है। शुक्रवार को रोशन लाल महतो के शव का पोस्टमार्टम रिम्स में कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद रोशन के शव के साथ पहुंचे लोगों ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 33 को जाम कर दिया। दोपहर एक बजे से तकरीबन दो बजे तक ग्रामीण मेसरा ओपी के समीप ही सड़क पर बैठ गए। तकरीबन 300 की संख्या में मौजूद लोगों ने मौके पर नारेबाजी की। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव, सदर थानेदार दयानंद कुमार, मेसरा ओपी प्रभारी पप्पू शर्मा, खेलगांव ओपी प्रभारी अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे। आश्वासन के बाद हटा जाम सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव ने समझाया। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही केस का खुलासा कर लिया जाएगा। साथ ही आरोप अताउल्लाह की तलाश की बात भी पुलिस ने कही। मुआवजा का आश्वासन भी मृतक के परिजनों को दिया गया। तब जाकर जाम हटा। गांव में हुआ अंतिम संस्कार मृतक रोशनलाल महतो का अंतिम संस्कार उनके गांव फुरहराटांड में ही किया गया। अंतिम संस्कार में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, कुर्की समाज के नेता शीतल ओहदार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।खेत में मिली थी लाश रोशनलाल की गुरुवार को गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार की सुबह 6 बजे वह घर से निकले थे, शाम में ग्रामीणों ने उनके शव को गांव में ही सुनसान जगह पर पड़ा देखा था। आरोपी अताउल्ला अंसारी से जमीन संबंधी विवाद होने की बात भी सामने आयी है। अताउल्ला पर धमकाने की बात सामने आयी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें