ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीइंदिरा एकादशी पर बालाजी मंदिर में हुए अनुष्ठान

इंदिरा एकादशी पर बालाजी मंदिर में हुए अनुष्ठान

इंदिरा एकादशी पर शुक्रवार को रातू रोड स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुबह में जगत नियंता के विश्वरूप दर्शन के बाद अभिषेक हुआ। पूजा-अर्चना के बाद आरती और स्रोत माला...

इंदिरा एकादशी पर बालाजी मंदिर में हुए अनुष्ठान
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 17 Sep 2017 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

इंदिरा एकादशी पर शुक्रवार को रातू रोड स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुबह में जगत नियंता के विश्वरूप दर्शन के बाद अभिषेक हुआ। पूजा-अर्चना के बाद आरती और स्रोत माला पाठ हुआ। भोग चढ़ाया गया। भक्तों ने बालाजी के दर्शन कर खुद को धन्य किया। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया। द्वादश व्यंजनों का राजभोग निवेदन करने के साथ दोपहर में मंदिर के पट बंद हो गए। अर्चक गोपेश आचार्य और सत्यनारायण गौतम ने अनुष्ठान संपन्न कराया। पायस महाप्रसाद के यजमान ओमप्रकाश गाड़ोदिया रहे।एकादशी अनुष्ठान में रामअवतार नारसरिया, सुशील लोहिया, प्रदीप नारसरिया, अशोक, मनीषा, जगमोहन नारसरिया, घनश्याम शर्मा, राखी कुमारी, अनूप, एन रामास्वामी, रंजन सिंह, सोनाली, राणा प्रताप सिंह, शम्भूनाथ मिश्रा, विमला शर्मा, राजेश गुप्ता, गौरीशंकर, मंजूलता, रामवृक्ष साहू समेत अन्य की भागीदारी रही।फोटो भी है दुर्गा पूजा पर बुनियादी सुविधा बहाल करने की मंत्री से मांगयुवा दस्ता के प्रतिनिधियों ने नगर विकास मंत्री से भेंट कीरांची। संवाददातारांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति से संबद्ध युवा दस्ता के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने दुर्गोत्सव पर नगर निगम के उदासीन रवैये की जानकारी मंत्री को दी और बताया कि किस तरह अभी भी पूजा पंडाल के आसपास गंदगी पसरा हुआ है। स्टोन डस्ट नहीं मिलने से कई पंडालों के समीप कीचड़ हो गया है। इसके अलावा नालियों की सफाई और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का काम आरंभ नहीं किया गया है। मंत्री से सड़क पर बने गड्ढों को समय पर भरने, खुली नालियों पर स्लैब लगाने आदि की मांग की। मंत्री ने युवा दस्ता के प्रतिनिधियों को समय रहते बुनियादी सुविधा बहाल करने का भरोसा दिलाया।प्रतिनिधिमंडल में डॉ मौलेश सिंह, आशुतोष द्विवेदी, बादल सिंह, प्रभाकर प्रसाद, आकाश कुमार, आदर्श, ऋषि रंजन यादव, प्रदीप, राजेश, मयंक, अवनीकांत, विवेक, आदित्य समेत अन्य शामिल थे। फोटो भी हैजिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति मेडिकल किट से लैस होगादुर्गोत्सव के दौरान पूजा पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे तैनातरांची। संवाददातादुर्गा पूजा के दौरान शहर के हर पंडाल के समीप रांची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया। समिति ने पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं को सहयोग के लिए मौजूद रहने वाले सदस्यों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। समिति के मोनू शुक्ला ने बताया कि सोमवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन मे बैठक होगी। बैठक में जिला दुर्गा पूजा समिति के पदधारी, रांची के उपायुक्त और एसएसपी भी मौजूद रहेंगे। नयी सृष्टि के रचनाकार हैं भगवान विश्वकर्मा: निर्मला बहनरांची। संवाददाताप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की रांची केंद्र संचालक निर्मला बहन ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा नयी सृष्टि के रचनाकार हैं। वह सृष्टि के अनादि और अविनाशी हैं। सृष्टि के रचियता एक हैं और वह निराकार हैं, जिन्हें तमो प्रधान रचना को सतो प्रधान बनाने के लिए आधार चाहिए। इसी वजह से वह मनुज शरीर का आधार लेते हैं, जिन्हें कर्तव्य वाचक नाम श्री विश्वकर्मा के रूप में जाना जाता है। भगवान विश्वकर्मा बुजुर्ग का तन लेकर और सफेद दाढ़ी से कलह युगी दुख की संसार को फिर से ज्ञान नवचेतना से विकृत संस्कार को श्रेष्ठ बनाने का काम करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें