ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीतेनुघाट की दोनों यूनिट से उत्पादन शुरू

तेनुघाट की दोनों यूनिट से उत्पादन शुरू

तेनुघाट की दोनों यूनिटों से बिजली उत्पादन बुधवार सुबह ग्यारह बजे शुरू हो गया है। प्रदेश को 340 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है। जून तीसरे हफ्ते से कोयले की आपूर्ति कम होने के कारण तेनुघाट...

तेनुघाट की दोनों यूनिट से उत्पादन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 19 Oct 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

तेनुघाट की दोनों यूनिटों से बिजली उत्पादन बुधवार सुबह ग्यारह बजे शुरू हो गया है। प्रदेश को 340 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है। जून तीसरे हफ्ते से कोयले की आपूर्ति कम होने के कारण तेनुघाट प्लांट की एक यूनिट बंद रखने की नौबत आ गई थी। केंद्र सरकार की नई व्यवस्था के तहत कोयलरी क्षेत्र के विद्युत संयंत्रों को सड़क मार्ग से ही कोयले की आपूर्ति की जानी है। सड़क मार्ग से कोयला पहुंचाने में समस्या आ रही है। ढुलाई में आ रही दिक्कतों के कारण कोयला आपूर्ति प्रभावित हुई है। कोयला कम मिलने के कारण करीब तीन महीने से तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) की एक यूनिट बंद थी। प्लांट को पांच हजार टन की जगह ढाई हजार टन ही कोयला मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में एक यूनिट से करीब 170 मेगावाट बिजली का उत्पादन बंद था। इतने ही मेगावाट की दूसरी यूनिट में उत्पादन चल रहा है। टीवीएनएल से 340 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। यह बिजली झारखंड को दी जाती है। एक यूनिट बंद होने के कारण शाम के वक्त बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही थी। टीवीएनएल के एमडी राम अवतार साहू ने बताया कि दिवाली और छठ के मद्देनजर विशेष परिस्थितियों के लिए रखे कोयले से दूसरी यूनिट से उत्पादन शुरू करा दिया गया है। सीसीएल के साथ लगातार समन्वय कर कोयला आपूर्ति बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें