ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीपतरातू में बिजली संयंत्र का शिलान्यास जल्द: मुख्यमंत्री

पतरातू में बिजली संयंत्र का शिलान्यास जल्द: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पतरातू में झारखंड सरकार और एनटीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से लगाये जानेवाले बिजली संयंत्र का जल्द ही शिलान्यास होगा। इसके शुरू होने के बाद झारखंड बिजली के मामले में न...

पतरातू में बिजली संयंत्र का शिलान्यास जल्द: मुख्यमंत्री
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 24 Sep 2017 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पतरातू में झारखंड सरकार और एनटीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से लगाये जानेवाले बिजली संयंत्र का जल्द ही शिलान्यास होगा। इसके शुरू होने के बाद झारखंड बिजली के मामले में न केवल आत्मनिर्भर, बल्कि दूसरे राज्यों को बिजली देने में भी सक्षम हो जायेगा। सरकार का 2019 तक राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का सपना भी पूरा हो पायेगा। दास शनिवार को अपने आवास पर राज्य के अधिकारियों और एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ ऊर्जा की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा सचिव नितीन मदन कुलकर्णी ने बताया कि पहले फेज में 2400 मेगावाट क्षमतावाले इस संयंत्र में 800-800 मेगावाट की तीन इकाईयां लगेंगी। इस पर 18000 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। इसमें राज्य सरकार की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत और एनटीपीसी की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत होगी। इसके लिए राज्य सरकार और एनटीपीसी के बीच संयुक्त उपक्रम पीवीयूएनएल का गठन किया गया है। बैठक में नार्थ कर्णपुरा में 660 मेगावाट की तीन इकाईयों पर भी चर्चा हुई। चट्टी-बरियातु और केरेडारी कोल ब्लॉक भी शुरू करने की स्थिति में है। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, एनटीपीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह, वन सचिव इंदूशेखर चतुर्वेदी, जल संसाधन सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, जेबीवीएनएल के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें