ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीडाककर्मियों की हड़ताल से बंद रहे डाकघर

डाककर्मियों की हड़ताल से बंद रहे डाकघर

अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाई के आह्वान पर डाककर्मी हड़ताल पर रहे। इस हड़ताल से रांची जीपीओ समेत सभी डाकघर बंद रहे। इससे करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ।...

डाककर्मियों की हड़ताल से बंद रहे डाकघर
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 24 Aug 2017 02:42 AM
ऐप पर पढ़ें

अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाई के आह्वान पर डाककर्मी हड़ताल पर रहे। इस हड़ताल से रांची जीपीओ समेत सभी डाकघर बंद रहे। इससे करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। साथ ही आमलोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों के कारण डोरंडा मुख्य डाकघर का गेट बंद रहा। वहीं शहीद चौक के पास स्थित मुख्य डाकघर के प्रवेश द्वार पर कर्मचारियों ने दिन भर प्रदर्शन किया। हड़ताल को सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लायीज कन्फेडेरेशन ने भी समर्थन दिया। प्रदर्शन करनेवालों मे गौतम विश्वास, एमजेड खान रविन्द्र देव सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, अमरेन्द्र सिंह, मनोज राम, नवीन कुमार सिंह, पीरो देवी, धमेन्द्र, खुर्शीद खान, नरेन्द्र कुमार, बुजुर्ग राजेन्द्र लाल, माधव राम, केडी राय आदि शामिल थे।झारखंड परिमंडल से जुड़े राज्य के 25 प्रधान डाकघर और मुख्य डाकघर, 32 सौ उप डाकघरों, सात पोस्टल डिवीजन, दो आरएमएस और एक पीएसडी का कार्य प्रभावित रहा। नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाई के आह्वान पर इस प्रदर्शन में अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया, जबकि कुछ संगठन इससे अलग रहे। आंदोलन में पोस्टल के पेंशनर्स एसोसिएशन के लोगों ने भी हिस्सा लिया। शहर के ग्रामीण इलाकों से रहनेवाले बुजुगों ने 10 सूत्री मांग को लेकर नारे लगाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें