ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीअब लाल बिल्डिंग में चलेगा अन्य विभागों के ओपीडी

अब लाल बिल्डिंग में चलेगा अन्य विभागों के ओपीडी

मातृ एवं शिशु ओपीडी को छोड़ शेष विभागों के ओपीडी अब नए भवन के करीब स्थित लाल बिल्डिंग में संचालित किए जाएंगे। मरीजों को तीन जगहों के चक्कर से मुक्ति दिलाने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी तैयारी...

अब लाल बिल्डिंग में चलेगा अन्य विभागों के ओपीडी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 20 Aug 2017 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मातृ एवं शिशु ओपीडी को छोड़ शेष विभागों के ओपीडी अब नए भवन के करीब स्थित लाल बिल्डिंग में संचालित किए जाएंगे। मरीजों को तीन जगहों के चक्कर से मुक्ति दिलाने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत मेडिसिन ओपीडी से की जाएगी। मेडिसिन ओपीडी का संचालन सोमवार से लाल बिल्डिंग में प्रारंभ किया जाएगा। उसके बाद धीरे-धीरे आई, ऑर्थोपेडिक समेत अन्य विभागों के ओपीडी का संचालन भी लाल बिल्डिंग में ही किया जाएगा। ज्ञात हो कि आपके लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने शनिवार के अंक में ' मरीजों को चक्कर लगवा रहा सदर अस्पताल' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि किस प्रकार तीन भवनों के बीच मरीज चक्कर काट रहे हैं। घंटों इंतजार के बाद भी मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा है और वह बिना इलाज लौट जा रहे हैं। खबर को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने ओपीडी को पुराने भवन (लाल बिल्डिंग ) में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें