ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआलिम और फाजिल की परीक्षा लेने से जैक का इंकार, विभाग की फटकार

आलिम और फाजिल की परीक्षा लेने से जैक का इंकार, विभाग की फटकार

स्नातक स्तर की परीक्षा आलिम और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा फाजिल को लेने से जैक ने असमर्थता जतायी है। साथ ही इस बिंदु पर विभाग से मार्गदशर्न मांगा था। जैक का कहना है कि दोनों की परीक्षाएं...

आलिम और फाजिल की परीक्षा लेने से जैक का इंकार, विभाग की फटकार
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 28 Jul 2017 02:49 AM
ऐप पर पढ़ें

स्नातक स्तर की परीक्षा आलिम और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा फाजिल को लेने से जैक ने असमर्थता जतायी है। साथ ही इस बिंदु पर विभाग से मार्गदशर्न मांगा था। जैक का कहना है कि दोनों की परीक्षाएं विश्विविद्यालय के स्तर की है। इसलिए दोनों परीक्षाओं का आयोजन विवि के स्तर पर किया जाना चाहिए। जैक की ओर से मांगे गए मार्गदर्शन के जवाब में विभाग ने जैक से पूछा है कि किसके निर्देश पर अब तक जैक की ओर से आलिम और फाजिल की परीक्षाएं ली जा रही थी। इसके लिए अगर विभाग की ओर से कोई पत्राचार किया गया हो तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। अगर विभाग की ओर से किसी तरह का निर्देश नहीं दिया गया है तो फिर किस आधार पर परीक्षाएं अब तक ली जी रही हैं? अगर दोनों परीक्षा विवि के स्तर की है तो फिर जैक की ओर से छात्रों को आलिम और फिजल की डिग्री कैसे दी जा रही है? इंटर तक की परीक्षा लेने को ही अधिकृत है जैक जैक सिर्फ इंटर तक की परीक्षा को आयोजित कराने के लिए ही अधिकृत है। परंतु यहां से स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्र-छात्राओं को भी डिग्री दी जाती है। हालांकि इसे लेकर पहले से कोई विवाद नहीं था। परंतु जैक की ओर विभाग द्वारा इसे नहीं कराने के मुद्दे पर मांगे गए मार्गदर्शन के कारण विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर बुधवार को बैठक बी हुई थी। इसमें आलिम और फाजिल के मुद्दे पर चर्चा की गयी थी। प्रदेश के डीईओ की तीन और डीएसई की बैठक चार को प्रदेश भर के डीईओ के साथ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव आराधना पटनायक तीन अगस्त को समीक्षा बैठक करेंगी। वहीं चार आगस्त को प्रदेश के सभी डीएसई के साथ बैठक करेंगी। दोनों बैठकों में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणबत्ता, मध्याह्न भोजन, स्कूलों में चल रहे निमार्ण कार्य पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन और मॉडल स्कूल समेत अन्य 10-12 मुद्दों पर चर्चा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें