ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीएक सप्ताह में दें नौकरी और मुआवजा: मुख्यमंत्री

एक सप्ताह में दें नौकरी और मुआवजा: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लातेहार के धोती गांव में 29 जुलाई 2015 को नक्सलियों द्वारा सुरेंद्र मुंडा की हत्या मामले में आश्रित (पत्नी) को एक सप्ताह में एक लाख रुपए मुआवजा और अनुकंपा पर नौकरी देने का...

एक सप्ताह में दें नौकरी और मुआवजा: मुख्यमंत्री
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 27 Jun 2017 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लातेहार के धोती गांव में 29 जुलाई 2015 को नक्सलियों द्वारा सुरेंद्र मुंडा की हत्या मामले में आश्रित (पत्नी) को एक सप्ताह में एक लाख रुपए मुआवजा और अनुकंपा पर नौकरी देने का आदेश दिया। उन्होंने पीड़िता को मुआवजा और नौकरी देने में विलंब किए जाने पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के प्रति नाराजगी जतायी। उन्होंने सुनवाई के दौरान मौजूद पीड़िता की पुत्री से उसका हाल पूछा और उसे खूब पढ़ने का आशीर्वाद दिया। दास आज सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। सप्ताह भर में राशि की रिकवरी कर कानूनी कार्रवाई करें लोहरदगा जिले के हुरहद गांव में सिंचाई कूप निर्माण में राशि की अवैध निकासी की गई है। न कूप का निर्माण हुआ है और न ही मजदूरों को उनकी मजदूरी मिली है। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के समक्ष अधिक राशि की निकासी की पुष्टि की। श्री दास ने पांच वर्ष बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में राशि की रिकवरी कर सख्त कानूनी कार्रवाई करें। आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार में बिचौलिए का प्रवेश न हो मुख्यमंत्री ने पलामू उपायुक्त को पाटन प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को एक सप्ताह में राशि का भुगतान करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को समय पर पोषाहार उपलब्ध कराने में कोताही नहीं बरतें। इसमें बिचौलिए का प्रवेश न हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा व्यवस्था को सरल बनाएं एवं ससमय सेविकाओं को पोषाहार एवं मानदेय दें, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। शिक्षा सचिव को टीम भेजकर जांच कराने का आदेश गुमला जिले के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, भरनो की सहायक शिक्षिका सुषमा नाग द्वारा अपने पति अजहर अली के साथ मिलकर वर्ष 2008 से 2012 तक भवन निर्माण समेत अन्य कार्यों में अनियमितता बरती गई है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव को राज्यस्तरीय टीम भेजकर शिकायतकर्ता की मौजूदगी में जांच कराने का आदेश दिया। सप्ताहभर में अतिक्रमणमुक्त हो जाएगी जमीन झारखंड-बिहार की दूमा सीमा पर अतिक्रमित सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए देवघर के उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि जमीन का सीमांकन कर लिया गया है। अतिक्रमणकारियों को 30 जून तक अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है। इसके बाद बलपूर्वक जमीन को अतिक्रमणमुक्त करा दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एक सप्ताह की मोहलत मांगी। एक सप्ताह में होगा राशि का भुगतान साहिबगंज जिले के सिमड़ा निवासी रवीन्द्र नाथ ठाकुर कैंसर पीड़ित हैं। वेल्लौर में इनका इलाज चल रहा है। चार लाख में से इन्हें ढाई लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को बताया कि एक सप्ताह में शेष डेढ़ लाख रुपए का भी भुगतान कर दिया जाएगा। निजी जमीन से जुड़ी शिकायतें ज्यादा आ रही हैं: प्रधान सचिव मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि निजी जमीन से जुड़ी शिकायतें मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में ज्यादा दर्ज हो रही हैं। राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग तथा गिरिडीह जिले से अधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं। पिछले छह माह में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत दर्ज कराने में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 12 फीसदी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराई गई हैं। सोशल मीडिया से भी काफी शिकायतें दर्ज हो रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें