ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीशहर के पूजा पंडाल: हरमू में दिखेगा नाव पर काल्पनिक मंदिर

शहर के पूजा पंडाल: हरमू में दिखेगा नाव पर काल्पनिक मंदिर

हरमू बाजार में पंच मंदिर श्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में इस साल विशाल नाव पर बने काल्पनिक मंदिर का प्रारूप दिखेगा। नाव समेत काल्पनिक मंदिर का निर्माण समिति की ओर से आरंभ कर दिया गया है। पंडाल के...

शहर के पूजा पंडाल: हरमू में दिखेगा नाव पर काल्पनिक मंदिर
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 14 Sep 2017 02:38 AM
ऐप पर पढ़ें

हरमू बाजार में पंच मंदिर श्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में इस साल विशाल नाव पर बने काल्पनिक मंदिर का प्रारूप दिखेगा। नाव समेत काल्पनिक मंदिर का निर्माण समिति की ओर से आरंभ कर दिया गया है। पंडाल के बाहरी भाग में कई स्तर पर नाव के विभिन्न प्रारूप पतवार के साथ दिखेंगे। पंडाल की लंबाई और चौड़ाई सौ फीट और ऊंचाई 80 फीट होगी। पंडाल के शीर्ष पर मंदिर दिखेगा। पंडाल को प्लाइवुड पर थर्मोकोल से की गयी नक्काशी दिखायी जाएगी। पंडाल के आंतरिक भाग में मंडप पर देवी दुर्गा विराजमान होंगी। आंतरिक साज-सज्जा में चटक रंगों का प्रयोग किया जाएगा। पूजा पंडाल के आसपास रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से मनोहारी सजावट की जाएगी। पूजा पंडाल का निर्माण साईं टेन्ट हाउस कर रहा है। परिसर में मेला भी लगेगा। यहां खाने-पीने की चीजों के स्टॉल भी होंगे। संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, विनोद पांडेय, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, अनिल सिंह, मनोज पांडेय, राजदीप सिंह मुंडा, अजय गुप्ता, सुरेंद्र साव, पवन कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने 39 साल पहले 1978 में पूजा आरंभ किया था। उन लोगों की मेहनत को समिति के 25 युवा पदधारी और दर्जनों सदस्य मुकाम तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति की ओर से अक्षरधाम मंदिर, उज्जैन मंदिर, बौद्ध मंदिर पैगोडा समेत देश के विभिन्न इलाकों में स्थित प्रमुख मंदिरों और ऐतिहासिक स्थल का प्रारूप बनाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संस्था का यह प्रयास है कि दुर्गोत्सव के मौके पर हरमू पूजा पंडाल में पहुंचे श्रद्धालु कुछ नया महसूस करें। पूजा के आयोजन पर संस्था की ओर से 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मूर्तिकार अजय पाल प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें