ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची15 दिसंबर तक डिस्टिलरी पार्क आम लोगों के लिए खुल जाएगा

15 दिसंबर तक डिस्टिलरी पार्क आम लोगों के लिए खुल जाएगा

लालपुर और कोकर की बीच स्थित डिस्टिलरी पार्क का उद्घाटन 15 दिसंबर तक होने की उम्मीद है। पार्क का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। अभी पौधा, घास और पार्क के बीच स्थित तालाब के चारों तरफ पेवर्स ब्लॉक...

15 दिसंबर तक डिस्टिलरी पार्क आम लोगों के लिए खुल जाएगा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 19 Nov 2017 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

लालपुर और कोकर की बीच स्थित डिस्टिलरी पार्क का उद्घाटन 15 दिसंबर तक होने की उम्मीद है। पार्क का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। अभी पौधा, घास और पार्क के बीच स्थित तालाब के चारों तरफ पेवर्स ब्लॉक लागने का काम चल रहा है। पार्क करीब दो एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। पार्क के निर्माण में रांची नगर निगम ने करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पार्क को इस साल मार्च में ही बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन बार-बार हुए डेविएशन के कारण पार्क के निर्माण में देरी होती गई। पार्क का निर्माण कर रहे ग्रीन इंडिया के संचालक सूरज प्रसाद जायसवाल ने बताया कि वह हर हाल में 30 नवंबर तक पार्क का पूरा निर्माण कर निगम को सौंप देंगे। वहीं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि निगम कोशिश कर रहा है कि इसी साल 15 दिसंबर तक पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया जाए। पार्क का नाम क्या होगा इसपर विचार चल रहा है। जल्द ही नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्क के नाम पर निर्णय भी ले लिया जाएगा। कोकर और लालपुर इलाके में बड़ी संख्या में आबादी रहती है लेकिन इतनी बड़ी आबादी के लिए पूरे क्षेत्र में न कोई खुला मैदान है और न कोई पार्क। ऐसे में डिस्टिलरी पार्क खुल जाने से बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। पार्क में क्या-क्या होगा डिस्टिलरी पार्क के चारों तरफ पैदल चलने वालों के लिए पाथ-वे बनाया गया है। जिसके किनारे-किनारे पौधे लगे हुए होंगे। इसके अलावा पार्क का मुख्य आकर्षण वहां बना गया तालाब होगा। जिसके किनारे लोगों के बैठने की जगह बनाई गई है। इसके अलावा पार्क में 18 जगह लाइट लगाई जाएगी, ताकि शाम में लोग पार्क में समय गुजार सकें। इसके अलावा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और सलाइडर भी लगाए जाएंगे। यहां फूड स्टॉल भी होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें