ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीचैंबर चुनाव: टीम मुकुल और टीम रंजीत ने लगाया जोर

चैंबर चुनाव: टीम मुकुल और टीम रंजीत ने लगाया जोर

चैंबर चुनाव में टीम मुकुल के सदस्यों ने 20 अगस्त को विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ मंथन किया। इससे पहले सुबह में कृष्णा नगर कॉलोनी में पदयात्रा की। भावलपुरी पंजाबी समाज के साथ बैठक की। व्यापारियों...

चैंबर चुनाव: टीम मुकुल और टीम रंजीत ने लगाया जोर
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 21 Aug 2017 01:59 AM
ऐप पर पढ़ें

चैंबर चुनाव में टीम मुकुल के सदस्यों ने 20 अगस्त को विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ मंथन किया। इससे पहले सुबह में कृष्णा नगर कॉलोनी में पदयात्रा की। भावलपुरी पंजाबी समाज के साथ बैठक की। व्यापारियों की हर छोटी समस्याओं को प्रभावशाली ढंग से सरकार तक पहुंचाकर उसके निष्पादन में सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद आलू प्याज व्यापारी संघ, प्लाई वुड एसोसिएशन, मार्बल एवं टाईल्स एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन, प्रिंटर एसोसिएशन, पुस्तक व्यवसाय एसोसिएशन, जीईएल चर्च एसोसिएशन, हिंदू पंजाबी बिरादरी, टाटीसिलवे ट्रक एसोसिएशन सहित कई संघों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की। सभी ने अपनी-अपनी परेशानी रखी। मुकुल तनेजा ने कहा चुनाव में जीतकर आने के बाद हमारी टीम इन समस्याओं का समाधान पहले करेगी। व्यवसाय से जुड़ी हर समस्या को उनके प्रतिनिधि के साथ प्रशासन से मिलकर हल कराया जाएगा। राज्य स्तर पर सभी जिला चैंबर के अध्यक्ष और सचिव को मिलाकर समन्वय समिति का गठन करेंगे। उसका निर्णय सर्वमान्य होगा। बैठक में अभिषेक सिंह, आदित्य मलहोत्रा, अनिल अग्रवाल, प्रो आत्मजीत सिंह, गौतम कुमार, जवाहर तनेजा, कमल जैन, काशी प्रसाद कनोई, किशोर मंत्री, महेंद्र ठक्कर, मनीष कुमार सर्राफ, पूनम आनंद, प्रेमचन्द्र श्रीवास्तव (लालाजी), पूजा ढाढा, आरडी सिंह, राहुल साबू, राकेश मुरारका, सुरेश अग्रवाल, विजय परशुरामपुरिया, संजय बाधवा भी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें