ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीसीसीएल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया

सीसीएल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया

सीसीएल ने 24 सितंबर को नागा बाबा खटाल में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया। इसमें निदेशक सुबीर चंद्रा, आरएस महापात्र, महाप्रबंधक वीएन प्रसाद, डीपी के टीएस पी भट्टाचार्य ने भी श्रमदान किया।...

सीसीएल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 25 Sep 2017 11:32 AM
ऐप पर पढ़ें

सीसीएल ने 24 सितंबर को नागा बाबा खटाल में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया। इसमें निदेशक सुबीर चंद्रा, आरएस महापात्र, महाप्रबंधक वीएन प्रसाद, डीपी के टीएस पी भट्टाचार्य ने भी श्रमदान किया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद राजन वर्मा, सुनील कुमार यादव सहित 300 से अधिक पर्यावरण दोस्त (सामाजिक संगठन), राम उरांव के नेतृत्व में आदिवासी छात्रावास (हातमा) के विद्यार्थी, डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य, शिक्षक व आम लोगों ने हिस्सा लिया। यह अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान आम लोगों को शामिल करते हुए साफ सफाई के लिए जागरुकता अभियान चलाना है। साथ ही, विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करानी है। निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने के बाद लोग इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने मन की बात में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हर व्यक्ति आज स्वच्छता से जुड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें